हाइलाइट्स
- लखनऊ मेट्रो फेज-2 को जल्द मिलेगी केंद्रीय मंजूरी
- चारबाग से बसंतकुंज तक मेट्रो चलेगी 100 फीट नीचे
- 5801 करोड़ की लागत से बनेंगे 12 नए मेट्रो स्टेशन
रिर्पोर्ट- आलोक राय
lucknow Metro Phase 2 News: लखनऊ में मेट्रो परियोजना का दूसरा फेज जल्द शुरू होने वाला है। इस फेज में मेट्रो का संचालन चारबाग से लेकर बसंतकुंज तक होगा। इसमें कुल 12 स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें से 7 स्टेशन भूमिगत (underground) और 5 एलिवेटेड (ऊंचाई पर) होंगे। बुधवार 25 जून को मेट्रो इंजीनियरों की टीम नगर निगम पहुंची और सीवर, पाइपलाइन व नालों की जानकारी ली। मेट्रो की डिजाइन नगर निगम के अधिकारियों के साथ साझा की गई हैं।
अंडरग्राउंड मेट्रो 100 फुट गहरा
ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में मेट्रो चारबाग से लेकर बसंतकुंज तक दौड़ेगी जिसकी की कुल लंबाई 11.165 किलोमीटर होगी। इसमें मेट्रो जमीन से 100 फुट नीचे से गुजरेगी, ताकि पुरानी सीवर लाइन, पाइपलाइन और नालों से कोई दिक्कत न हो। निगम व मेट्रो की संयुक्त टीम अगले दो-तीन दिन में सर्वे शुरू करेगी। निर्माण कार्य चार से पांच साल में पूरा होने की उम्मीद है।
कॉरिडोर को मिली कई अहम मंजूरी
ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को वित्तीय मंजूरी 21 मई 2025 को मिल चुकी है और अब सिर्फ केंद्र से मंजूरी मिलना बाकी है। डीपीआर को राज्य सरकार से मार्च 2024 में ही मंजूरी मिल चुकी थी और जुलाई 2024 में नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप ने भी इसे स्वीकृति दे दी थी। वित्तीय संस्थान पीआईबी (पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड) भी इस परियोजना को हरी झंडी दे चुका है।
चारबाग बनेगा इंटरचेंज स्टेशन
यह कॉरिडोर चारबाग से शुरू होकर अमीनाबाद, चौक, ठाकुरगंज जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों से होते हुए बसंतकुंज तक पहुंचेगा। चारबाग स्टेशन इंटरचेंज के रूप में कार्य करेगा, जहां से यात्री दोनों रूटों पर मेट्रो बदल सकेंगे। बसंतकुंज जैसे क्षेत्रों में अब तक सार्वजनिक परिवहन की सीमित सुविधा रही है, ऐसे में मेट्रो शुरू होने से स्थानीय लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।
फेज-2 की प्रमुख बातें:
कुल लागत: ₹5801 करोड़
कुल लंबाई: 11.165 किमी
एलिवेटेड सेक्शन: 4.286 किमी
भूमिगत सेक्शन: 6.879 किमी
कुल स्टेशन: 12 (7 भूमिगत, 5 एलिवेटेड)
भूमिगत स्टेशन:
चारबाग, गौतम बुद्ध मार्ग (लाटूश रोड), अमीनाबाद, पांडेयगंज, सिटी स्टेशन, मेडिकल कॉलेज चौराहा, चौक
एलिवेटेड स्टेशन:
ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसाबाग, बसंतकुंज
UP Scholarship Scheme 2025: यूपी में इन छात्रो को मिलेगी स्कॉलरशिप, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन, जानें पूरा प्रोसेस
उत्तर प्रदेश सरकार ने सेशन 2025-26 के लिए छात्रवृत्ति योजना (Scholarship scheme) की जानकारी जारी कर दी है। कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने वाले छात्रों के लिए (Pre-10th and Post-10th Scholarship Schemes) 2 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें