हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिव
-
प्रदेश के सभी जिलों में बारिश
-
आलीराजपुर, बालाघाट में ऑरेंज अलर्ट
MP Ka Mousam: मध्यप्रदेश में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। प्रदेश के सभी जिलों में लगातार या रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 26 जून को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में यलो अलर्ट है। वहीं आलीराजपुर और बालाघाट में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आंधी-तूफान, तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।
इन जिलों में भी यलो अलर्ट
प्रदेश के भोपाल, विदिशा, नीमच, मंदसौर, धार, झाबुआ, सीहोर, नर्मदापुरम, विदिशा, रायसेन, पन्ना, सतना, मंडला और सिवनी जिलों में भी भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है।
आंधी, बिजली और बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक सीहोर, देवास, शाजापुर, दक्षिण राजगढ़, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, खंडवा, ओंकारेश्वर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, हरदा, इंदौर, बुरहानपुर, भोपाल, बैरागढ़, अशोकनगर, शिवपुरी, बैतूल, छिंदवाड़ा, पश्चिम सागर, जबलपुर, भेड़ाघाट, अनूपपुर, अमरकंटक, महेश्वर, ओंकारेश्वर, आलीराजपुर, झाबुआ, मुरैना में बिजली के साथ हल्की आंधी चलेगी और बारिश होगी।
अब तक प्रमुख शहरों में बारिश
इंदौर – 14.7 mm
जबलपुर – 8 mm
भोपाल – 4.9 mm
मंडला – 131 mm
उज्जैन – 56.4 mm
नर्मदापुरम – 50.6 mm
गुना – 47.1 mm
उमरिया – 45.9 mm
27 जून का मौसम
27 जून को सागर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, दमोह, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, रीवा, सीधी और सिंगरौली में भारी बारिश हो सकती है। बाकी जिलों में भी बारिश की संभावना है।
28 जून का मौसम
MP में 28 जून को ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, रायसेन, सागर, नर्मदापुरम, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, रीवा और सीधी में बारिश के आसार हैं। भोपाल, उज्जैन, इंदौर और जबलपुर समेत बाकी जिलों में भी बारिश का दौर बना रहेगा।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bhopal Railway Station: एग्जीक्यूटिव लाउंज शुरू, ₹ 50 में एसी हॉल, चाय-कॉफी, WiFi, टीवी का आनंद
Bhopal Railway Station executive Lounge: अब रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार बोरिंग नहीं, बल्कि आरामदायक और मजेदार हो गया है। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एग्जीक्यूटिव लाउंज की शुरुआत हो गई है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार, 25 जून को किया। यह लाउंज यात्रियों को होटल जैसी शानदार सुविधाएं बेहद किफायती दामों पर देगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…