हाइलाइट्स
-
एमपीपीएससी ने 5562 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की
-
इनमें सहायक प्राध्यापक, मेडिकल एक्सपर्ट व अन्य पद
-
डेढ़ साल में 3756 पदों पर भर्ती कर चुका आयोग
MPPSC Bharti: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) आने वाले महीनों में 5562 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगा। इनमें सहायक प्राध्यापक, मेडिकल एक्सपर्ट, और यूनानी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा पद शामिल हैं। संबंधित पदों के विज्ञापन जारी कर दिए गए हैं और भर्ती की प्रक्रिया प्रगति पर है।
डेढ़ साल में 3756 पदों पर भर्ती
MPPSC ने पिछले 18 महीनों में 3756 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण की है। इस दौरान आयोग ने तीन राज्य सेवा परीक्षाएं आयोजित कर उनके परिणाम घोषित किए। इससे न सिर्फ खाली पद भरे गए, बल्कि प्रशासनिक सेवाओं में नई ऊर्जा का संचार भी हुआ।