हाइलाइट्स
-
इंदौर में अकेले बुजुर्गों के लिए स्नेहधाम
-
IDA ने बनाया 6 मंजिला आवास
-
स्नेहधाम में रहने-खाने से लेकर इलाज तक की सुविधाएं
Indore Snehdham: इंदौर में अकेले बुजुर्गों के लिए स्नेहधाम बनाया गया है। इंदौर विकास प्राधिकरण ने 6 मंजिला आवास बनाया है जिसमें रहने-खाने से लेकर इलाज और योग-प्राणायाम की भी सुविधा है। सीएम मोहन यादव ने स्नेहधाम का लोकार्पण किया और अब इसकी बुकिंग शुरू हो गई है।

18 करोड़ रुपये में बना स्नेहधाम
इंदौर विकास प्राधिकरण का स्नेहधाम प्रदेश में पहला ऐसा सर्वसुविधायुक्त निशुल्क भवन है जो अकेले बुजुर्गों के लिए बनाया गया है। 20 हजार वर्गफीट में स्नेहधाम सीनियर सिटीजन कॉम्प्लेक्स का निर्माण हुआ है।
हर फ्लैट में टीवी, फ्रिज, माइक्रोवेव की सुविधा
6 मंजिला स्नेहधाम में 32 फ्लैट्स बनाए गए हैं। इसमें 2 BHK के 22 फ्लैट और 1 BHK के 10 फ्लैट शामिल हैं। इस भवन में सीनियर सिटीजन के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। कैंपस में 24X7 सुरक्षा के लिए CCTV और DG सेट से बैकअप की व्यवस्था की गई है। भवन में 2 लिफ्ट भी लगाई गई हैं। हर फ्लैट में 24X7 पानी, बिजली, गीजर, स्टडी टेबल, सोफा, टीवी, फ्रिज और माइक्रोवेव जैसी सुविधाएं हैं।
चाय, नाश्ता, भोजन के लिए रूम सर्विस
बुजुर्गों के लिए कॉल करने पर चाय, नाश्ता, भोजन की रूम सर्विस भी रहेगी। पहले फ्लोर पर मॉड्यूलर किचन, डाइनिंग हॉल है जहां ध्यान रखने के लिए स्टाफ रहेगा। सुबह चाय से लेकर रात के भोजन तक की व्यवस्था रहेगी। भोजन का मेन्यू भी सर्वसम्मति से तय किया जाएगा। कैंपस में वॉक करने के साथ-साथ इनडोर गेम्स जैसे बिलियर्ड्स, कैरम, चैस आदि की सुविधा उपलब्ध है। योग, प्राणायाम के लिए अलग से ट्रेनर रहेंगे। चेकअप और इलाज के लिए 24X7 नर्सिंग स्टाफ रहेगा। पास के अस्पताल से कॉन्ट्रैक्ट किया गया है ताकि बुजुर्गों को तत्काल इलाज मिल सके।
होटल बालाजी सेंट्रल फर्म चलाएगी स्नेहधाम
स्नेहधाम के कैंपस में 64 CCTV कैमरे लगाए गए हैं। जरूरत पड़ने पर और लगाए जाएंगे। कैंपस में 24X7 सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं। हर फ्लोर पर एक-एक अटेंडेंट भी रहेंगे। संचालन के लिए निविदा के जरिए होटल बालाजी सेंट्रल फर्म का चयन किया गया है। फर्म ने अपनी टीम काम के लिए नियुक्त कर दी है। स्नेहधाम के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। इंदौर विकास प्राधिकरण का ये भवन वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर आवास सुविधा प्रदान करने के साथ सुरक्षित वातावरण प्रदान करेगा, जहां वे अपने जैसे ही नागरिकों के साथ खुशी से रह सकेंगे।

सीएम मोहन बोले- समय के साथ सामाजिक ढांचा बदला
सीएम मोहन यादव ने कहा कि समय के साथ सामाजिक ढांचा बदला है। कई बुजुर्ग दंपत्ति आज अकेले हैं, किसी के बच्चे विदेश में हैं तो कोई नौकरी के कारण दूर शहरों में रहते हैं। ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुरक्षित, आत्मसम्मानजनक और सुसज्जित आवास की आवश्यकता को स्नेहधाम जैसी पहल पूरी करेंगी। इंदौर सिर्फ स्वच्छता में ही नहीं, बल्कि सामाजिक नवाचारों और जनकल्याण की दिशा में भी लगातार अग्रणी भूमिका निभा रहा है और आगे भी निभाता रहेगा।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP OBC Reservation: सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा- OBC को 27% आरक्षण का लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा ?
MP OBC Reservation Supreme Court Notice: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मध्यप्रदेश सरकार से पूछा है कि जब कानून पर रोक नहीं है तो प्रदेश में अन्य पिछ़ड़ा वर्ग (OBC) को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा है ? जस्टिस केबी विश्वनाथन और एन कोटेश्वर सिंह की अवकाशकालीन खंडपीठ ने मप्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…