हाइलाइट्स
- रिंकू सिंह होंगे बेसिक शिक्षा अधिकारी
- अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नियम से मिलेगी नियुक्ति
- साधारण परिवार से टीम इंडिया तक का सफर
Rinku Singh education officer news: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह को अब खेल के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने रिंकू सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) के पद पर नियुक्त करने का फैसला किया है। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है और शिक्षा विभाग ने इस संबंध में तैयारियां शुरू कर दी हैं।
सीधी भर्ती नियमावली के तहत नियुक्ति
रिंकू सिंह को यह नियुक्ति अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली 2022 के तहत दी जा रही है। इस नियमावली के अंतर्गत ऐसे खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में विशेष अवसर प्रदान किए जाते हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया हो।
साधारण परिवार से इंटरनेशनल क्रिकेटर तक का सफर
रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़ के एक बेहद साधारण परिवार में हुआ था। उनके पिता खानचंद्र गैस एजेंसी पर सिलिंडर सप्लाई का काम करते थे। रिंकू ने भी शुरुआती दौर में इस काम में पिता का हाथ बंटाया। लेकिन क्रिकेट के प्रति उनके जुनून ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई।
डीपीएस स्कूल से चमका करियर
रिंकू सिंह ने डीपीएस मैदान पर आयोजित इंटरनेशनल स्कूली विश्वकप में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का खिताब जीतकर पहली बार सुर्खियां बटोरीं। इसके बाद उनके खेल ने उन्हें आईपीएल तक पहुंचाया। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए उन्होंने 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन किया और देशभर में लोकप्रिय हो गए।
टीम इंडिया में बनाई जगह
रिंकू सिंह के प्रदर्शन ने उन्हें टीम इंडिया की टी-20 और एकदिवसीय टीम का हिस्सा बनाया। उनके खेल कौशल को देखते हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
सगाई और विवाह चर्चा में
हाल ही में रिंकू सिंह की सगाई समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से हुई थी। शादी की तारीख 18 नवंबर तय की गई थी, लेकिन फिलहाल रिंकू की क्रिकेट व्यस्तताओं के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Agra International Potato Centre: कैबिनेट बैठक का फैसला, आगरा में खुलेगा इंटरनेशनल आलू सेंटर, 111.5 करोड़ की मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार 25 जून को हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश के आगरा जिले को एक बड़ी सौगात मिली। कैबिनेट ने आगरा के सिंगना में अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र (CIP) के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना को मंजूरी दे दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें