मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा अपनी दमदार और बेबाक कॉमेडी के लिए जानी जाती है। स्वाति सचदेवा ने इंडियन स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। वह इंटरनेशनल कॉमेडी शो करने के लिए विदेश आती जाती रहती है। इस बार वह 29 जून को भोपाल में परफॉर्मेंस करने वाली है। उनका शो भोपाल के बंसल वन स्थित हाउस ऑफ रास्ता में होने जा रहा है…स्वाति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह समय समय पर अपनी स्टैंड-अप परफॉर्मेंस के क्लिप सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के साथ शेयर करती रहती है। इसी के चलते उनका एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें वह एक किस्सा सुनाती हैं- जब उनकी मां ने उनके कमरे में एक वाइब्रेटर देख लिया… इस पर कुछ लोगों ने जहां उनकी बेबाकी से सराहना की तो कुछ ने इसे “अशोभनीय और निजी जिंदगी का मज़ाक उड़ाने वाला” बताते हुए ट्रोल भी किया। वह सिर्फ एक कॉमेडियन नहीं बल्कि एक सफल डिजिटल कंटेंट क्रिएटर, लेखक और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी भी हैं। स्वाति का जन्म 20 अप्रैल 1995 को नई दिल्ली के एक हिंदू पंजाबी परिवार में हुआ था। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की और इसके बाद एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा से एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग में स्पेशलाइजेशन किया। स्वाति ने अपने करियर की शुरुआत 2019 में डिजिटल एजेंसी Isobar से की थी, लेकिन उनका रुझान कॉमेडी की ओर अधिक था। उन्हें बड़ी पहचान Amazon Prime Video के शो Comicstaan से मिली, जहां वह टॉप 20 में शामिल रहीं…स्वाति सचदेवा के Instagram पर 1.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और YouTube चैनल पर 9.24 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। उनकी अनुमानित नेट वर्थ 2 से 3 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।