CG Open School Main Exams: ओपन स्कूल द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की दूसरी मुख्य परीक्षा 18 अगस्त से आयोजित की जाएगी, जो 3 सितंबर तक चलेगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है और छात्र 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा में शामिल होने के लिए देने होंगे 500 रुपए
परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्रों को 500 रुपये शुल्क देना होगा। साथ ही वे इस दौरान प्रवेश पत्र, अंकसूची, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, अंक और विषय सुधार, श्रेणी परिवर्तन, अतिरिक्त विषय और अनुपस्थित परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
18 अगस्त से शुरू होगी परीक्षा
जारी कार्यक्रम के अनुसार, दसवीं की परीक्षा 18 अगस्त से 1 सितंबर तक और बारहवीं की परीक्षा 18 अगस्त से 3 सितंबर तक संचालित होगी। इससे पहले हुई मुख्य परीक्षा में कक्षा 10वीं का परिणाम 59.17% और 12वीं का परिणाम 69.73% रहा था। यह द्वितीय मुख्य परीक्षा नव-केंद्र एवं निर्धारित तिथियों पर आयोजित की जाएगी।
CBSE 10th Board Exams: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का बड़ा फैसला, 2026 से 10वीं की साल में दो बार होगी बोर्ड परीक्षा
CBSE 10th Board Exams: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए वर्ष 2026 से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित करने के निर्णय को मंजूरी दे दी है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..