सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन को ट्रोल करने वाली एक लड़की को बिग बी ने करारा जवाब दिया है… दरअसल अमिताभ की एक पोस्ट पर एक लड़की ने साइबर क्राइम वाली कॉलर ट्यून का जिक्र करते हुए उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की… लड़की ने लिखा लिखा, फोन पर बोलना बंद करो भाई। इसका जवाब देते हुए एक्टर ने लिखा, सरकार से बोलो भाई। उन्होंने हमसे जो कहा हमने कर दिया। अब बिग बी का ये ट्वीट वायरल हो रहा है.. दरअसल आपने भी गौर किया होगा, जब किसी को फोन करते हैं तो एक चेतावनी साइबर ठगी के खिलाफ सुनाई देती है। इसमें किसी और की नहीं, बल्कि अमिताभ बच्चन की आवाज है। ज्यादातर लोग इस कॉलर ट्यून से परेशान आ चुके हैं। अब एक यूजर ने अपने अंदाज में बिग बी से इसे बंद करने की बात कही। हाल ही में इंदौर पहुंचे केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी इसे लेकर शिकायत हुई थी। उन्होंने इस समस्या का हल निकालने की बात कही थी।