राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं… पुलिस पूछताछ में पति की हत्यारिन सोनम ने राजा के मर्डर के पीछे की सारी कहानी बयां की है… पुलिस के मुताबिक, राज कुशवाह ने सोनम रघुवंशी के नाम कई कंपनियां खुलवा दी थीं… प्रेमी राज ने सोनम को बहुत महत्वाकांक्षी बना दिया था… सोनम को लगने लगा था कि अगर वह राज के साथ रहेगी तो जल्द बड़ी बिजनेस वुमन बन सकती है, लेकिन इसी बीच परिवार ने उस पर शादी का प्रेशर बनाना शुरू कर दिया… सोनम को अपने ख्वाब टूटते नजर आने लगे थे… दरअसल सोनम ने बिजनेसवुमन बनने का सपना देखा था, जो सिर्फ राज के साथ रहकर ही पूरा हो पाता.. इसलिए शादी के बाद उसने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर राजा को मौत के घाट उतारने की साजिश रची… शिलॉन्ग पुलिस ने सोनम के दोस्तों की जानकारी भी निकाली है। उसे शक है कि सोनम ने इतने बड़े हत्याकांड को अंजाम देने के पहले अपने किसी फ्रेंड से बात की होगी। हालांकि, शिलॉन्ग पुलिस ने अभी तक किसी से पूछताछ की बात नहीं कही है। जिस लड़की अलका से सोनम की गहरी दोस्ती होने की बात पता चली थी, वह भी अभी तक सामने नहीं आई है…उधर सोनम के लैपटॉप की तलाश में जुटी शिलॉन्ग पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है… पुलिस ने एक नाले से उसका लेपटॉप और पिस्टल बरामद की है… इसके अलावा पुलिस ने आज लोकेंद्र, शिलोम और चौकीदार बलवीर का आमना-सामना भी कराया…