मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपातकाल की 50वीं बरसी पर इमरजेंसी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है। उन्होंने बताया कि, उस वक्त पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार किया था। शिवराज ने उस वक्त को याद करते हुए बताया कि- मुझे तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी के खिलाफ आंदोलन करने की सजा मिली थी और जेल भेज दिया गया था।