CG Transfer News: छत्तीसगढ़ सरकार ने वित्त विभाग में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य वित्त सेवा और अधीनस्थ लेखा संवर्ग के अधिकारियों का तबादला कर दिया है। वित्त विभाग द्वारा जारी इस जंबो ट्रांसफर लिस्ट में राज्य वित्त सेवा के 200 से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम शामिल हैं।
राज्य सरकार ने यह तबादले स्थानांतरण नीति 2025 (CG Transfer Policy) के तहत किए हैं, जिसकी छूट की अवधि 30 जून तक बढ़ा दी गई है। इस निर्णय से उन अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर नई पोस्टिंग मिल सकेगी, जिनका तबादला प्रक्रियाधीन था।
कई अफसरों के हुए तबादले
इस आदेश (CG Transfer News) में कई ट्रेजरी अफसर, सहायक संचालक, ज्येष्ठ संपरीक्षक और सहायक संपरीक्षक के नाम भी शामिल हैं। वहीं, कुछ अधिकारियों को उनके अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकार का यह कदम प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने की दिशा में उठाया गया एक अहम फैसला माना जा रहा है।
ये भी पढे़ें: CG Transfer Policy: छत्तीसगढ़ कर्मचारियों को बड़ी राहत, तबादला आदेश अपलोड करने की डेडलाइन बढ़ी, अब 30 जून तक मिलेगा मौका
ये भी पढे़ें: Chhattisgarh Transfer Policy Update: 25 जून के बाद तबादलों पर लगेगा पूर्ण प्रतिबंध, जानिए पूरी प्रक्रिया