Aaj ka Rashifal 26 June 2025 Guruvar Ashadha Gupt Navratri Pratipada Tithi Day 1 Dhanu Makar Kumbh Meen Daily Horoscope: गुरुवार को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि ( Pratipada Tithi) रहेगी।
गुरुवार 26 जून को ग्रहों की चाल (Grah Gochar) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे। 26 जून से आषाढ़ गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri Day 1) की शुरुआत हो रही है। चलिए जानते हैं गुप्त नवरात्रि का पहला दिन धनु, मकर, कुंभ, मीन के आज 26 जून का राशिफल (Today Horoscope) में क्या खास लेकर आएगा।
धनु, मकर, कुंभ, मीन दैनिक राशिफल 26 जून
धनु राशि (Sagittarius) दैनिक राशिफल 26 जून
धनु राशि वालों को वर्कप्लेस पर बिना किसी रूकावट के ऑफिस के काम करने का मौका मिलेगा। आप कार्यालय में काम करने में कामयाब होंगे।
यदि आप कर्मचारी हैं तो करियर में आपको सफलता के योग बनते दिख रहे हैं। घर की सुख सुविधाओं में आपकी वृद्धि होगी। मां की सेहत का ध्यान रखने की सलाह आपको दी जा रही है। बिजनेस के लिए बैंक से लोन लेने में जो समस्या चल रही थी उसमें अब राहत मिलेगी। र्स्पोट्स पर्सन हैं तो आपको किसी संस्था के द्वारा किसी र्स्पोट्स इवेंट्स में सपोर्ट मिल सकता है। आपको पुरानी गलतियों से कुछ सीखने का प्रयास करना होगा। गलतियां हो चुकी हैं उन्हें दोहराएं न।
मकर राशि (Capricorn) दैनिक राशिफल 26 जून
मकर राशि वालों के लिए गुप्त नवरात्रि का पहला दिन (Ashadha Gupt Navratri Day 1 ) आपको सफल बनाएगा। दिन की शुरुआत आप प्लानिंग के साथ करें। गुरुवार का दिन गण्ड, वृद्धि, गजकेसरी, सर्वार्थसिद्धि योग एक साथ लेकर आएगा जो व्यापारी हैं उन्हें मुनाफा हो सकता है। लाइफ पार्टनर की सेहत को लेकर सतर्क रहें। यदि आप कामकाजी हैं तो आपको कार्य क्षेत्र में कामकाज को लेकर नई जिम्मेदारियों मिल सकती हैं जिसके लिए आप तैयार रहें।
यदि आप कलाकार हैं तो दूसरे शहर की यात्रा पर जा सकता है। घर के बड़े बुजुर्ग से बात करके कोई निर्णय ले सकते हैं। सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको मेहनत करनी होगी।
कुंभ राशि (Aquarius) दैनिक राशिफल 26 जून
कुंभ राशि वालों की दिन की शुरुआत उत्साह के साथ होगी। आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। गुप्त नवरात्रि के पहले दिन बन रहा गण्ड, वृद्धि, गजकेसरी, सर्वार्थसिद्धि योग व्यापारियों के लिए लाभ की प्रबल लेकर आएगा। यदि आप व्यापारी हैं तो आपको बिजनेस से जुड़ी प्लानिंग के लिए बड़ों की सलाह दी जा रही है। आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। नए रिश्तों में आपको समय देने की जरूरत है। आपको सेहत का ध्यान रखना होगा। ज्यादा मिर्च-मसालों के सेवन से बचें। वरना एसिडिटी से परेशान रहेंगे। पड़ोसियों के साथ तालमेल बनाकर चलना होगा। यदि आप बेरोजगार हैं तो आपको काम में स्पीड लाने की आदत डालनी होगी। पूरे जोश के साथ काम करें। महिलाओं को अनावश्यक खर्चों से बचना होगा।
मीन राशि (Pisces) दैनिक राशिफल 26 जून
बिजनेसमैन को धन का अपव्यय होने से रोकना है. युवा रचनात्मक व मन पसंदीदा कार्य करके खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे, इसके साथ ही उनकी पसंदीदा काम करने में रुचि भी बढ़ेगी. फैमिली की रेस्पोंसिबिलिटी से कतई पीछे न हटें. स्टूडेंट्स को स्टडी एंड एंटरटेनमेंट के मध्य तालमेल बनाकर रखना होगा. कामकाज को लेकर व्यस्तता का माहौल बना रहेगा, अपने कार्य पर ही फोकस रखें तो अच्छा रहेगा. ऑफिस में आपके कार्यों में त्रुटियां ज्यादा होने से सीनियर और बॉस आप पर गुस्सा कर सकते है।
यह भी पढ़ें: