हाइलाइट्स
- दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव।
- बदमाशों ने ट्रेन पर फेंके पत्थर, कोच का कांच टूटा।
- पिछले एक हफ्ते में ट्रेन पर पथराव की चौथी घटना।
Bhopal Shatabdi Express Attack: भोपाल–दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस पर फिर से पथराव की घटना सामने आई है। विदिशा जिले में मंडी बामौरा स्टेशन के पास अज्ञात बदमाशों ने शताब्दी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके, पथराव में C‑4 कोच की खिड़की टूट गई, गनीमत रही पत्थर लगने से कोई यात्री घायल नहीं हुआ। पिछले एक हफ्ते में ट्रेन पर पथराव का यह चौथा मामला है। अब मामले में विदिशा रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बरेठ और कल्हार स्टेशन के बीच पथराव
भोपाल से दिल्ली की ओर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस एक बार फिर अज्ञात हमलावरों के निशाने पर आ गई। यह घटना विदिशा जिले के मंडी बामौरा स्टेशन के पास बरेठ और कल्हार स्टेशन के बीच हुई, जहां अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके। पथराव के चलते C-4 कोच की एक खिड़की का शीशा टूट गया। गनीमत रही कि किसी यात्री को चोट नहीं आई, लेकिन यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया और ट्रेन में चीफ पुकार मच गई।
खिड़की कांच टूटे, यात्रियों में मचा हड़कंप
यात्रियों ने तुरंत ही इस घटना की सूचना ट्रेन के स्टाफ को दी, जिसके बाद स्टाफ ने कंट्रोल रूम और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को जानकारी दी। ट्रेन जब बीना स्टेशन पर पहुंची, तो वहां RPF के जवानों ने प्रभावित कोच की जांच की। कोच में तैनात डिप्टी ट्रेन सुपरवाइजर मनीष कुमार दुबे ने बताया कि खिड़की टूटने की आवाज बर्थ नंबर 40, 41, 42, 50, 51 और 52 के पास से आई थी। पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।

अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
ट्रेन पर हुए पथराव के मामले में शिकायत बीना स्टेशन पर दर्ज कराई गई है। विदिशा RPF ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पथराव की FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रेन कल्हार स्टेशन से शाम 4:57 बजे और मंडी बामौरा स्टेशन से शाम 5:05 बजे निकली थी। घटना इन्हीं दोनों स्टेशनों के बीच की है।
ये खबर भी पढ़ें… सिंहस्थ कुंभ के लिए चलेंगी 100 स्पेशल ट्रेनें, रेल से उज्जैन पहुंचेंगे 1 करोड़ श्रद्धालु
एक सप्ताह में पत्थरबाजी की चौथी घटना
गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में यह चौथी बार है जब किसी ट्रेन पर पथराव हुआ हो, इससे पहले शताब्दी एक्सप्रेस पर ग्वालियर के रायरू स्टेशन के पास भी हमला हुआ था। इसी तरह की घटनाएं दतिया के सोनागिरि स्टेशन और वंदे भारत ट्रेन पर भी हुई हैं। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
रेलवे पुलिस अलर्ट, हमलावरों की तलाश जारी
शताब्दी एक्सप्रेस पर हुए पथराव के बाद रेलवे पुलिस अलर्ट पर है। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया है और दोषियों को जल्द पकड़ने की बात कही है। वहीं, RPF ने FIR दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही रेलवे पुलिस ने इस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की योजना बनाई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP CNG Tax Discount: एमपी नें नहीं मिल रहा सीएनजी वाहनों पर 1% टैक्स छूट का फायदा, कोर्ट जाने की तैयारी में ग्राहक!
MP CNG Tax Discount: मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा 27 मार्च 2025 को लागू की गई इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वाहनों पर 1 प्रतिशत मोटर व्हीकल टैक्स में छूट देने का घोषणा की गई थी। इसके बाद 28 अप्रैल को परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी पुष्टि भी कर दी थी। इसके बावजूद, ढाई महीने बीत जाने के बाद भी राज्य के वाहन पोर्टल पर यह छूट लागू नहीं हो सकी थी, जिससे गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों और डीलर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…