CGPSC Main Exam 2024: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 (State Service Main Examination 2024) के आयोजन की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
यह परीक्षा 26 जून से 29 जून 2025 तक चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत दो पालियों में कराई जाएगी। आयोग ने परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए तीन परीक्षा केंद्र तय किए हैं।
परीक्षा का समय और केंद्रों की व्यवस्था
आयोग के अनुसार परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और द्वितीय पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। सभी केंद्रों पर सुरक्षा, स्वच्छता और परीक्षा से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नवीन ठाकुर और सहायक नोडल अधिकारी केदार पटेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि परीक्षा का संचालन लोक सेवा आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही हो। साथ ही सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों को जरूरी सुविधाएं जैसे स्वच्छ पेयजल, शांत वातावरण, साफ-सफाई और मेडिकल सहायता सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर ने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, फ्लाइंग स्क्वॉड और सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी अनैतिक गतिविधि पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके।
परीक्षार्थियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान
-
अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा।
-
किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, जैसे मोबाइल, स्मार्टवॉच आदि का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा।
-
CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर समय पर परीक्षा स्थल पहुंचने की सलाह दी गई है।