हाइलाइट्स
-
दतिया की कटीली ग्राम पंचायत सचिव का करप्शन
-
जनसुनवाई से सामने आया मामला
-
लाड़ली बहना हितग्राही का पैसा पत्नी के खाते में डाला
Ladli Behna Yojana Fraud Datia Gram Panchayat : मध्यप्रदेश के दतिया जिले से करप्शन का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां की ग्राम पंचायत ( Panchayat) के सचिव (Sachiv) ने लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana ) की गरीब हितग्राही के पैसे को अपनी पत्नी के अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया। काफी भटकने के बाद हितग्राही महिला मंगलवार, 24 जून को कलेक्टर की जनसुनवाई (Collector’s Jansunvai ) में पहुंची और अपनी व्यथा बयां की। अब अफसरों ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
जनसुनवाई से सामने आया मामला
दरअसल मामला दतिया जिले के कटीली ग्राम पंचायत से जुड़ा है। जहां सचिव ओमप्रकाश यादव ने दलित महिला की समग्र आईडी से अपनी पत्नी शीला का खाता जोड़ दिया। सचिव की इस हरकत से दलित महिला पुख्खन अहिरवार के लाड़ली बहना योजना की राशि सचिव की पत्नी के खाते में पहुंचने लगी। शुरू में कुछ महीने तो सचिव ने पुख्खन को लाड़ली बहना की राशि उनके खाते में डाल दी, फिर उभद्रता कर भगा दिया। पीड़ित महिला इसकी शिकायत लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची। अब एडीएम नीरज शर्मा ने पीड़िता को उचित कार्रवाई और न्याय का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें: Bhopal News: भोपाल की सड़कों पर उतर गई लाशें, कब्र लेकर भटकते नजर आए लोग, हैरान कर देगा ये मामला
शासन की सबसे नीचे की कड़ी का करप्शन
अब देखना है कि दतिया प्रशासन बीजेपी को दोबारा से सत्ता में लाने वाली इस योजना (लाड़ली बहना योजना) के हितग्राही को कब तक न्याय मिलता है और गड़बड़ी करने वाले सचिव को क्या सजा दी जाती है। यह शासन की सबसे नीचे की कड़ी का मामला है, ऊपर तक कितना करप्शन होगा अंदाजा लगाया जा सकता है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bhopal News: आर्मी फायर रेंज में बम गिरने से जवान की मौत, ड्रोन से बम गिराने की ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा
Army Jawan Death Bhopal Firing Range: मध्यप्रदेश राजधापी भोपाल में सूखी सेवनिया क्षेत्र के आर्मी फायरिंग रेंज में ड्रोन से ट्रेनिंग के दौरान लोहे का डमी बम एक जवान के सिर पर गिर गया। हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार, 23 जून की बताई गई है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार, 23 जून की शाम सेना के जवान ड्रोन से बम गिराने की ट्रेनिंग ले रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। बम का वजन करीब 4 किलो से ज्यादा था और यह 400 फीट की ऊंचाई से गिरा था। बम सीधे जवान के सिर पर गिरा, जिससे उसे गंभीर चोट लगी। उसे तत्काल सेना के अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…