Mungeli Road Accident: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुंगेली (Mungeli) जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। पथरिया थाना क्षेत्र (Pathariya Police Station) के अंतर्गत रविवार को ड्यूटी से लौट रहे पुलिस आरक्षक (Police Constable) की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि आरक्षक की बाइक को कुचलते हुए ट्रक मौके से फरार हो गया।
राकेश डहरिया के रूप में हुई आरक्षक की पहचान
मृतक आरक्षक की पहचान राकेश डहरिया (Rakesh Dahariya) के रूप में की गई है। हाल ही में उनकी पोस्टिंग पथरिया थाने में हुई थी। राकेश रविवार की रात अपनी ड्यूटी समाप्त कर बाइक से मुंगेली स्थित घर लौट रहे थे। इसी दौरान कपुआ-पथरगढ़ी (Kapua-Pathargadhi) गांव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत
चश्मदीदों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक ने बाइक समेत आरक्षक को कुचल दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। राकेश की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।
ट्रक की तलाश में जुटी पुलिस, मामला दर्ज
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और जांच जारी है।
राकेश डहरिया की असमय और दर्दनाक मौत से उनके साथी पुलिसकर्मी गमगीन हैं। बताया जा रहा है कि राकेश अपने परिवार के इकलौते सहारा थे। उनकी मौत से न केवल विभाग बल्कि उनके गांव में भी शोक का माहौल है।