हाइलाइट्स
-
एमपी विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से
-
12 दिवसीय सत्र में 10 बैठकें होंगी
-
पहला अनुपूरक बजट भी पेश होगा
MP Vidhan Sabha Monsoon Session 2025 Date: मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई 2025 से शुरू होगा, जो 8 अगस्त तक चलेगा। इस 12 दिवसीय सत्र में 10 बैठकें होंगी। विधानसभा सचिवालय आज-कल में इस संबंध में अधिसूचना जारी करेगा। मानसून सत्र में राज्य सरकार विधेयकों के साथ पहला अनुपूरक बजट भी पेश करेगी।
इसी मुद्दे को लेकर तीन दिन पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बीच मुलाकात हुई थी।
मानसून सत्र में होंगी 10 बैठकें
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तीन दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से उनके बंगले पर मिलने पहुंचे थे। बताते हैं, इस दौरान दोनों के बीच मानसून सत्र को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल से मंजूरी ली गई। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में विधानसभा सचिवालय सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर देगा। इस 12 दिनी सत्र में मानसूत्र सत्र में 10 बैठकें होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: MP Guna Well Accident News: एमपी के गुना में कुंए में गिरने से 5 लोगों की मौत, जहरीली गैस से मौत की आशंका
पिछले साल एक जुलाई से शुरू हुआ था मानसून सत्र
पिछले साल विधानसभा का मानसून सत्र एक जुलाई से प्रारंभ हुआ था। इसके लिए 19 जुलाई तक का समय तय किया गया था, लेकिन समय से बहुत पहले ही समाप्त हो गया था। उस सत्र में कुल 14 बैठकें तय की गई थीं। इसी सत्र में तीन जुलाई को मोहन सरकार का पूर्ण बजट आया था। इसके पहले फरवरी में सरकार ने लेखानुदान पारित कर चार माह के बजट का इंतजाम किया था।
यहां बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के चलते मार्च में मोहन सरकार का बजट नहीं आ सका था।
MP CM Varanasi Meeting: सीएम मोहन यादव मध्य क्षेत्रीय परिषद् की बैठक में हुए शामिल
MP CM Varanasi Meeting: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद् की बैठक मंगलवार, 24 जून को वाराणसी में चल रही है। बैठक में मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव भी हिस्सा ले रहे हैं। बैठक से पहले सीएम यादव ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में पहुंचकर पूजा की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…