रिपोर्ट- रचित पाण्डेय, मैनपुरी
हाइलाइट्स
- शादी के बाद पति बेहोश, दुल्हन लापता
- दलाल को दिए 1 लाख तब हुई थी शादी
- अब पत्नी ने घर किया साफ़ 3 लाख के जेवर सहित फरार
Mainpuri Looteri Dulhan: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक लुटेरी दुल्हन शादी के 10 दिन बाद अपने पति को बेहोश करके फरार हो गई है। युवक की शादी नहीं हो रही थी। उसके एक रिश्तेदार ने उसकी शादी कराई। शादी के 10वें दिन पत्नी ने बीमारी का बहाना बनाया। इस पर पति उसको मैनपुरी दवा दिलवाने ले गया। जहां से कार सवार एक व्यक्ति उसको बेहोश करके उसकी पत्नी को ले गया। पत्नी साथ में तीन लाख के जेवर भी ले गई है। पीड़ित पति ने पुलिस से दुल्हन और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव व्योतीखुर्द की है।
शादी न होने पर रिश्तेदार ने कराई थी शादी
मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के गांव व्योतीखुर्द निवासी शिवरतन पुत्र श्री बहार सिंह नें पुलिस को तहरीर देकर बताया- वह अविवाहित है। खेती किसानी करता है। गांव में खेती-बाड़ी कर कर अपना जीवन यापन करता है। उसकी शादी नहीं हो रही थी तो उसने अपनी भाभी पिंकी के मामा के लड़के जवाहर सिंह से अपनी शादी करने की बात कही। जवाहर सिंह ने मेरी शादी कराने को एक व्यक्ति से मिलवाया, जिसका मुझे नाम नहीं पता नहीं है, लेकिन उसका मोबाइल नंबर उसके पास है। जिसके बात मेरी शादी करने की बात फिक्स हो गई।
लुटेरी दुल्हन 10 वे दिन हुई फरार
जवाहर सिंह व उक्त अज्ञात व्यक्ति मुझे लेकर गोरखपुर गए, वहां से कुशीनगर में ले जाकर, एक महिला से मिलवाया। जिसका मोबाइल नंबर भी उसके पास है। कुशीनगर में मिली महिला ने मेरी शादी करने के लिए मुझसे 1 लाख रुपये नगद लिए और कुशीनगर में ही बीते 8 जून को एक मंदिर में प्रिया नाम की लड़की के साथ मेरी शादी करा दी। जिसका जो मोबाइल नंबर भी मेरे पास है। शादी होने के बाद वह अपनी पत्नी को विदा करके अपने घर ले आया।
यह भी पढ़ें: Amit Shah Varanasi Meeting: वाराणसी में अमित शाह के साथ चार राज्यों के मुख्यमंत्री, अवैध घुसपैठियों को रोकने पर चर्चा
लुटेरी दुल्हन ने बीमारी का बनाया बहाना
बीते 18 जून को मेरी पत्नी प्रिया ने कहा- उसके पेट में दर्द हो रहा है। मैनपुरी उसको दिखा लाओ। पीड़ित अपनी नई नवेली दुल्हन के कहने पर उसे मैनपुरी लेकर आया। जहां एलआईसी ऑफिस के सामने सुबह 10 बजे खड़ी अर्टिगा कार के पास गई और ड्राइवर से कुछ बात करने लगी। इसके बाद ड्राइवर ने उसको कार में बैठाया और रुमाल में कोई नशीला पदार्थ मिलकर उसे सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। उक्त आरोपी उसको आगरा की तरफ ले गए और एत्मादपुर के पास एक यात्री प्रतीक्षालय पर उसको डालकर भाग गए।
आरोपियों ने लूट और करने का किया प्रयास
कई घंटे बाद उसे होश आया तो उसने अपने साथ हुई आप बीती वहां खड़े लोगों को बताई, जिन्होंने उसको किराया दिया। इसके बाद वह घर पहुंचा। इसके बाद उसने उसके पास मौजूद नंबरों पर फोन किया, लेकिन किसी से उसकी बात नहीं हो पाई। तब उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ।उसकी नई नवेली दुल्हन 3 लाख का जेवर लेकर फरार हो गई और उसकी जेब में रखें 2500 रुपए आरोपियों ने निकाल लिए। आरोपियों ने उसके साथ लूट और उसको मारने करने की कोशिश की है। जिसकी उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
School Online Attendance Rule: 12वीं तक के छात्रों और शिक्षकों के लिए नया नियम लागू, 1 जुलाई से देनी होगी ऑनलाइन हाजिरी
उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए शिक्षा परिषद 1 जुलाई से एक नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें