गोविंद ने सोनम के लेस्बियन होने और किसी लड़की के साथ उसका समलैंगिक संबंध होने की बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है, वह अधिकतर समय ऑफिस में ही रहती थी। इस तरह की अफवाह फैलाने वालों मेरी रिक्वेस्ट है कि ऐसी बात ना करें। जो भी हो सत्यता का परिचय दें। हम भी सत्य का साथ दे रहे हैं और पूरा भारत देश भी सत्य का साथ दे रहा है। इन चीजों को गलत वे में ना लेकर जाएं। सत्य जो भी हो आप सामने रखें, ताकि केस को लड़ने में आसानी हो। उन्होंने कहा कि मैंने राजा के परिवार से कहा है कि आप जो भी हम पर कार्रवाई करना चाहें कर सकते हैं। उसके लिए हम आपको परमिशन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों को सजा दिलाने और केस लड़ने में राजा के परिवार के साथ हूं।