हाइलाइट्स
- 1 जुलाई से देनी होगी ऑनलाइन हाजिरी
- 23 जून को प्रयागराज में प्रजेंटेशन होगा
- कई स्कूलों ने किया इसका समर्थन
UP School Online Attendance Rules 2025: उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए शिक्षा परिषद 1 जुलाई से एक नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। बोर्ड एक जुलाई से शिक्षकों और एक छात्रों के लिए बायोमैट्रिक और आनलाइन हाजिरी की व्यवस्था करने की तैयारी कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी स्कूलों में अब शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति आनलाइन दर्ज करनी होगी। इसके पहले किसी के लिए भी यह व्यवस्था लागू नहीं थी। इसके पहले भी कई स्कूलों से इस बात की शिकायत मिल रही थी कि छात्र, शिक्षक, और शैक्षणिक कर्मचारी या तो स्कूल आते ही नहीं है या तो समय पर नहीं आ रहे थे ।
23 जून को प्रयागराज में प्रजेंटेशन होगा
यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों में 1 जुलाई से ऑनलाइन हाजरी की व्यवस्था लागू की जाएगी। बता दें कि 23 जून को यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में इसका प्रजेंटेशन होगा, जिसमें आनलाइन हाजिरी दर्ज करने की प्रक्रिया विस्तार से बताई जाएगी। इस नई व्यवस्था से गैरहाजिर विद्यार्थियों की पहचान आसानी से हो सकेगी। इसके लिए कार्यदायी संस्था का चयन कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: Amroha Adulterated Oil: गजरौला में मिलावट खोरों पर खाद्य विभाग की टीम का एक्शन, 5600 लीटर सरसों का मिलावटी तेल जब्त
यूपी बोर्ड की सचिव भगवती सिंह ने इस व्यवस्था के बारे में जानकारी देकर कहा कि ऑनलाइन अटेंडेंस से निजी स्कूलों और सरकारी स्कूलों में कई सालों से चली आ रही अनियमितताओं पर लगाम लगेगी, 23 जून को इस संबंध में बैठक है, इसके बाद परीक्षण करने के बाद स्कूलों को इस कार्ययोजना के लिए सभी स्कूलों को भेजा जाएगा। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद प्रदेश के स्कूलों की कार्यशैली में पारदर्शिता आएगी।
कई स्कूलों ने किया इसका समर्थन
वहीं उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह का कहना है परिषद की यह पहल आने वाले वक्त में काफ़ी कारगर साबित होगी, आनलाइन हाजिरी अनिवार्य करने से विशेष रूप से निजी विद्यालयों में फर्जी प्रवेश पर रोक लगेगी और पढ़ाई का माहौल भी बेहतर होगा।
UP BJP MLA Car Accident: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर पहला रोड एक्सीडेंट, EX CM के बेटे की स्कॉर्पियो 6 बार पलटी, 7 घायल
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सोमवार शाम भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह की कार एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में विधायक समेत 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों में कार ड्राइवर विधायक समेत पुलिसकर्मी शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें