हाइलाइट्स
-
भोपाल में बिजली कटौती
-
50 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती
-
मेंटेनेंस करेगी बिजली कंपनी
Bhopal Power Cut 24 June: भोपाल में मंगलवार 24 जून को 50 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रहेगी। कुछ इलाकों में आधे घंटे और कुछ इलाकों में 6 घंटे तक की बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस की वजह से पावर सप्लाई प्रभावित होगी।
कई बड़े रहवासी इलाकों में बिजली गुल
मेंटेनेंस और विभागीय कार्य की वजह से अरेरा कॉलोनी, ओपल रीजेंसी और सहयोग विहार जैसे कई बड़े रहवासी इलाकों में मंगलवार को बिजली गुल रहेगी। अपने जरूरी काम पहले से कर लें जिससे पावर कट होने पर आपको परेशान न होना पड़े।
इन इलाकों में मंगलवार को गुल होगी बिजली
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
11 नंबर, E-6, E-7, अरेरा कॉलोनी, चितांश कॉलेज और आसपास के इलाके
(मेंटेनेंस वर्क)
सुबह 10 बजे से सुबह 11 बजे तक
डी.के.देवस्थली फेज-1-2, पल्लवी नगर, ओपल रीजेंसी, विक्टोरिया पार्क, सुरेंद्र रेजीडेंसी, बायसराय पार्क, पार्श्व विला, सहयोग विहार, प्रधान स्टेट, खनूजा इन्क्लेव, सिद्धार्थ गार्डन, अधिष्ठान, बावड़िया कलां गोवा, सौमित्र विहार, वरुण सोसायटी और आसपास के इलाके
(विभागीय कार्य)
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
एमरल्ड कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अमराई बागसेवनिया, एनआरआई स्कूल और आसपास के इलाके
(मेंटेनेंस वर्क)
दोपहर 12 बजे से दोपहर 1 बजे तक
खजूरी गांव, गुर्जर अपार्टमेंट, साईं स्पर्श-2, पलक विहार, 11 मील पेट्रोल पंप, शिवलोक पीएच-4, रीगल कलश और आसपास के इलाके
(विभागीय कार्य)
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
पंचवटी कॉलोनी पार्क नं.1,2,3,4 और होटल निर्मल रेजीडेंसी भोपाल गर्ल्स स्कूल और आसपास के इलाके
(निर्माण कार्य)
सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक
विश्वकर्मा नगर, जनता क्वार्टर, एलआईजी, एमआईजी, मौलवी नगर, कमला नगर, हनीफ कॉलोनी, आशियाना कॉलोनी, पारस नगर, जनता नगर, जनता क्वार्टर, पंचवटी चरण- I, II, नबी बाग, आराधना नगर, रतन कॉलोनी, मोती लाल नगर, कृष्णा कॉलोनी, व्यंजन ढाबा, थाना नबी बाग और आसपास के इलाके
(निर्माण कार्य)
सुबह 6 बजे से सुबह 6:30 बजे तक
महाबली नगर, साईं नाथ, मां पार्वती नगर, पूर्ति मॉल, अंबेतकर झुग्गी बस्ती और आसपास के इलाके
(इमरजेंसी मेंटेनेंस वर्क)
सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
रापड़िया, बागली गांव, कस्तूरी विहार, माशी गांव, रुद्राक्ष गोदाम, और आसपास के इलाके
(निर्माण कार्य)
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP में मंत्रालय अधिकारी संघ ने फिर उठाई आवाज, प्रमोशन के बाद जूनियर 9 साल सीनियर के साथ एक ही बैच में आ जाएगा
MP Promotion Rule 2025 Controversy: मध्यप्रदेश में प्रमोशन के नए नियम जारी होते कर्मचारी संघों ने विरोध शुरू कर दिया था। मंत्रालय अधिकारी संघ ने एक बार फिर नए प्रमोशन नियमों के विरोध में आवाज उठाई है। मंत्रालय अधिकारी संघ ने नए नियमों के नुकसान बताते हुए कहा कि प्रमोशन के बाद जूनियर 9 साल सीनियर अफसर के साथ एक ही बैच में आ जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…