हाइलाइट्स
- नौकरी गंवाने के बाद संविदा कर्मी ने की आत्महत्या
- 63 दिन से धरने पर बैठे हैं UPPCL संविदा कर्मचारी
- नौकरी बहाली न हुई तो सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी
रिपोर्ट- गौरव मिश्रा
UPPCL Samvida Employee Suicide: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन ने अयोध्या जिले में करीब 500 संविदा कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया है। नौकरी जाने से नाराज़ होकर सभी संविदा कर्मचारी बीते 63 दिनों से मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं।
संविदा कर्मी विकास तिवारी ने की आत्महत्या
नौकरी जाने के बाद कैंट बिजली उपकेंद्र पर तैनात संविदा कर्मी विकास तिवारी उर्फ विक्की गहरे डिप्रेशन में चला गया। वह धरने में रोज़ाना शामिल होता था। अचानक मानसिक स्थिति बिगड़ने पर उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विकास की मौत से साथी कर्मचारी बेहद दुखी हैं।
धरना स्थल पर श्रद्धांजलि, आक्रोश बढ़ा
विकास की आत्महत्या के बाद संविदा कर्मचारियों ने धरना स्थल पर मौन रखकर उसे श्रद्धांजलि दी। बिजली मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष जय गोविंद ने कहा कि 63 दिन से आंदोलन चल रहा है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी
संघ के नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द उनकी मांगें नहीं मानी गईं और नौकरी वापस नहीं दी गई, तो वे मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने सामूहिक आत्मदाह करने को मजबूर होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य अभियंता अशोक चौरसिया न तो मुलाकात करते हैं, न ही समाधान के लिए कोई पहल कर रहे हैं।
प्रशासन पर उठे सवाल
इस घटनाक्रम के बाद स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि संविदा कर्मियों की नौकरी बहाल की जाए और मृतक के परिवार को सहायता दी जाए।
AMU Teaching Vacancy: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को मिली 35 नए शिक्षण पदों की स्वीकृति, जल्द निकलेगी भर्ती, यहां पढ़ें
अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने विभिन्न विषयों पर 35 नए शिक्षण पदों की मंजूरी दी है। ये फैसला AMU की शैक्षणिक संरचना को मजबूत करना और भविष्य की विकास योजनाओं को गति देने की दिशा में लिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें