Madhya Pradesh (MP) Jabalpur Gang Hathyar (Weapon) Case Update: जबलपुर जिले के मझौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे गैंग पर नकेल कसी है, जो आमजन में दहशत कायम करने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर अवैध हथियार मंगवाते थे। जब गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया तो उनका मकसद जानकर पुलिस भी हैरान रह गई।
सोशल मीडिया पर दबदबा बनाने की चाहत में युवकों ने हथियारों के साथ वीडियो और फोटो अपलोड किए, जो तेजी से वायरल हो गए। इन पोस्टों पर पुलिस की नजर पड़ते ही कार्रवाई की गई और गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सोशल मीडिया पर वर्चस्व कायम करना था मकसद
गिरफ्तार किए गए छह आरोपी मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम बनखेड़ी के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि हथियार के साथ वीडियो और फोटो बनाते थे और इंस्टाग्राम पर अपलोड करते थे, ताकि सोशल मीडिया पर उनका वर्चस्व कायम रह सके। उन्होंने यह गैंग सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा लाइक और व्यूज पाने बनाया था।
पुलिस को लगातार मिल रही थी गैंग की शिकायत
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा को लगातार सूचना मिल रही थी कि एक गैंग सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। इसी आधार पर थाना प्रभारी जेपी द्विवेदी ने टीम के साथ छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि जिस कार में बैठकर वीडियो शूट किए गए, वह किसकी है और कहीं उसका इस्तेमाल किसी अन्य आपराधिक गतिविधि में तो नहीं हुआ।
यह खबर भी पढ़ें: MPESB PNST Face Recognition: फेस रिकग्निशन से होगी कैंडिडेट की पहचान, MP में तकनीक का पहला प्रयोग 24 जून को
तीन युवकों से चाकू, कटार जब्त, मामला दर्ज
पुलिस ने जिन युवकों को गिरफ्तार किया है, उनमें बृजेश कोल (बुडरई निवासी) से चाइना चाकू, राजेन्द्र कोल (बनखेड़ी निवासी) से लोहे की कटार, आकाश कोल (सिहोजना निवासी) से लोहे का चाकू जब्त किया। अनुराग कोल, सावन कोल, बीरू कोल भी इस गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। तीनों पर आर्म्स एक्ट और अन्य तीन पर धारा 170 के तहत मामला दर्ज किया है।
हथियारों के साथ फोटो, वीडियो डालना अपराध
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने अपील की है कि हथियारों के साथ फोटो या वीडियो अपलोड करना, शेयर करना या फॉरवर्ड करना एक गंभीर अपराध है। यदि कोई इस तरह की गतिविधि करता है, तो उसे बढ़ावा न दें और तुरंत पुलिस को सूचना दें। सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करें।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Raja हत्याकांड से जुड़ा काला बैग जला हुआ मिला, आठवें आरोपी को ग्वालियर से हिरासत में लिया
Sonam Raghuvanshi Black Bag Update: इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (transport businessman raja raghuvanshi) की हत्या मामले में शिलांग पुलिस (Shillong Police) को एक अहम सबूत मिला है। लंबे समय से पुलिस सोनम के जिस काले बैग को ढूंढ रही थी, वह एक खाली प्लॉट में जली अवस्था में मिल गया है। ग्वालियर की स्थानीय पुलिस ने आठवें आरोपी को गांधी नगर से हिरासत में लिया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…