हाइलाइट्स
- एएमयू को मिले 35 नए शिक्षण पद
- 2012 के बाद पहली बार मिली स्वीकृति
- यूएस रैंकिंग में भारत में 5वां स्थान मिला
AMU 35 New Teaching Post: अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने विभिन्न विषयों पर 35 नए शिक्षण पदों की मंजूरी दी है। ये फैसला AMU की शैक्षणिक संरचना को मजबूत करना और भविष्य की विकास योजनाओं को गति देने की दिशा में लिया गया है।
UGC ने दी मंजूरी
अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी में 35 नए पदों को मंजूरी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के माध्यम से दी गई है। ये प्रस्ताव AMU की ओर से पेश किया गया था जिसकी समीक्षा यूजीसी द्वारा गठित की गई एक स्थायी विशेषज्ञ समिति ने की थी.
यूनिवर्सिटी के प्रेजेंटेशन के बाद मिली मंजूरी
UGC की विशेषज्ञ समिति के सामने यूनिवर्सिटी ने औपचारिक रूप से प्रेजेंटेशन दी थी. साल 2012013 के बाद से पहला मौका है जब AMU को नए शिक्षण पदों की स्वीकृति मिली है। इस मंजूरी से शिक्षा और पारंपरिक एवं उभरते क्षेत्रों में शोध को आगे बढ़ाने क्षमता को मजबूत करेगा।
फैसले का प्रो-वाइस चांसलर ने किया स्वागत
प्रो-वाइस चांसलर प्रोफेसर एम. मोहसिन खान ने भी UGC से मिली मंजूरी को AMU की शैक्षणिक यात्रा में एक रणनीतिक उपलब्धि बताया. प्रोफेसर एम. मोहसिन खान ने कहा कि, ‘स्वीकृत पद विश्वविद्यालय की बढ़ती शैक्षणिक संरचना को समर्थन देंगे और हमारी उत्कृष्टता की खोज को आगे बढ़ाएंगे।
वैश्विक स्तर पर AMU की बड़ी उपलब्धि
यूएस न्यूज ग्लोबल रैंकिंग्स 2025 ने हाल ही में रैंकिंग्स जारी की थी जिसमें अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी को भारत का पांचवां प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थान घोषित किया गया है।
CM Yogi Janta Darshan: जनता दर्शन में CM योगी से छोटी बच्ची की मांग, कहा- तुरंत हो एडमिशन, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन का एक भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक मासूम बच्ची मुख्यमंत्री से अपने स्कूल में दाखिले की गुज़ारिश करती नजर आ रही है। बच्ची की मासूमियत और मुख्यमंत्री योगी का भावनात्मक जवाब लोगों का दिल जीत रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें