रविवार 22 जून को दिलजीत दोसांझ ने अपनी पंजाबी कॉमेडी फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर लॉन्च किया। इस ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को मुख्य भूमिका में देखा गया, जिसके बाद भारत में विवाद शुरू हो गया…यह फिल्म 27 जून को केवल विदेशों में रिलीज होगी, क्योंकि भारत में इसे बैन कर दिया गया है…22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 भारतीय पर्यटकों की मौत हुई थी, जिसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। इसके बावजूद दिलजीत ने हनिया आमिर को अपनी फिल्म में रखा, जिस पर लोगों को गुस्सा आया। भारतीय दर्शकों ने देखा कि यूट्यूब पर इस फिल्म का ट्रेलर जियो-ब्लॉक है और मैसेज आता है – “यह वीडियो आपके देश में उपलब्ध नहीं है।”ऑपरेशन सिंदूर के बाद हनिया आमिर का इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया था। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस फिल्म का बहिष्कार करने की मांग की। कुछ यूजर्स ने दिलजीत को “देशद्रोही” तक कहा, जबकि कुछ ने कंगना रनौत का समर्थन करते हुए कहा कि वह सही थीं। लोगों का कहना है कि दिलजीत ने पहलगाम हमले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, क्योंकि वे हानिया के साथ यह फिल्म बना रहे थे। अब भारतीय दर्शक इस फिल्म को सपोर्ट नहीं करना चाहते और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।