हाइलाइट्स
- 10 जिलों में हल्की बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी
- प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश हो रही
- ललितपुर जिले में सबसे ज्यादा 132 मिमी बारिश दर्ज
Up Mansoon Update: उत्तर प्रदेश में मानसून ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को 20 जिलों में भारी बारिश और 10 जिलों में हल्की बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
पूर्व से पश्चिम तक सक्रिय हुआ मानसून
इस बार मानसूनी बारिश का दायरा पूर्वी उत्तर प्रदेश से बढ़कर अब पश्चिमी जिलों तक पहुंच गया है। रविवार रात से बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है।
ललितपुर में रिकॉर्ड 132 मिमी बारिश
बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में सबसे ज्यादा 132 मिमी बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश के कारण स्टेशन रोड पर एक मकान का हिस्सा गिर गया, हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
गोरखपुर और अयोध्या में लगातार बारिश
गोरखपुर में रविवार रात 1 बजे से बारिश हो रही है, जो अब तक जारी है। वहीं, अयोध्या में सोमवार तड़के 4 बजे से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के बीच श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं। सरयू नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी देखी गई है।
बिजनौर और बस्ती में बाढ़ जैसे हालात
बिजनौर में भारी बारिश से हाईवे डूब गया और गलियों में नदी जैसा बहाव देखा गया। मंडियों में सब्जियां बह गईं, जिससे किसानों को नुकसान हुआ है। बस्ती के रुधौली क्षेत्र में सरयू नहर का बांध टूट गया, जिससे अठदेउरा गांव के पास करीब 50 बीघा खेत जलमग्न हो गए हैं।
अन्य जिलों में भी बारिश का असर
गोंडा जिले में रात 2 बजे से बारिश शुरू हुई, जो अब तक रुक-रुक कर हो रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में झमाझम बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। लखनऊ में बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी हो रही है। शहरवासियों को गर्मी से काफी राहत मिली है।
रविवार को बिजली गिरने से बकरियों की मौत
जालौन जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां एक पेड़ के नीचे बंधी सात बकरियों की बिजली गिरने से मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में अगले 2 से 3 दिनों तक बारिश का यह दौर जारी रह सकता है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और बिजली गिरने से बचने के लिए सतर्क रहें।