हाइलाइट्स
-
मध्यप्रदेश में मानसून
-
कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
-
कुछ जिलों में हल्की बारिश
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद खूब बारिश हो रही है। रविवार को भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन के साथ ही कई दूसरे जिलों में जमकर बादल बरसे। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
MP के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने श्योपुर कलां, मुरैना, नीमच, आगर, रतलाम, गांधी सागर अभयारण्य, उज्जैन में हल्की गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। शाजापुर, राजगढ़, उत्तरी शिवपुरी, झाबुआ, धार, मांडू, इंदौर, देवास, ओंकारेश्वर, खरगोन, महेश्वर, छतरपुर, खजुराहो, पन्ना, टीआर, सतना, चित्रकूट, मैहर, रीवा, मऊगंज, सागर, दमोह, उत्तरी विदिशा, दक्षिण रायसेन, भीमबेटका, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, उत्तरी भोपाल और दमोह में भारी बारिश के आसार हैं।
4 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने आगर मालवा, उज्जैन, राजगढ़ और शाजापुर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। नीमच, मंदसौर, इंदौर, देवास जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विभाग ने गुना, अशोक नगर, दक्षिणी भोपाल, बैरागढ़, विदिशा, सांची, खंडवा, हरदा, उत्तरी बैतूल, सीहोर, दक्षिणी शिवपुरी, मंदसौर, छिंदवाड़ा, भिंड, निवाड़ी, ओरछा और टीकमगढ़ में बिजली चमकने के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
रविवार को 22 जिलों में बरसा पानी
रविवार को MP के 22 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। टीकमगढ़ में 9 घंटे में 2 इंच बारिश हुई। मंडला में डेढ़ इंच, नर्मदापुरम में 1.4 इंच, ग्वालियर में 1 इंच, भोपाल-रायसेन में पौने इंच बारिश रिकॉर्ड की गई।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MSP पर मूंग-उड़द खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन जारी, 7 जुलाई से होगी खरीदी, जानें नियम और प्रक्रिया
MP Moong Urad MSP Purchase 2025: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है! ग्रीष्मकालीन मूंग-उड़द की MSP खरीदी के लिए 19 जून से पंजीयन शुरू हो चुका है, जबकि खरीदी 7 जुलाई से शुरू होगी। मूंग का MSP 8 हजार 682 रुपए प्रति क्विंटल, उड़द का 7400 प्रति क्विंटल तय किया गया है। किसान समग्र पोर्टल या मंडियों में 19 जून से 6 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पंजीकृत किसान ही सरकारी दर पर फसल बेच सकेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…