Amit Shah CG Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नवा रायपुर में साफ कर दिया कि इस बार बारिश भी नक्सलियों के लिए राहत का समय नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अब हर मौसम में पूरी ताकत से एंटी-नक्सल ऑपरेशन (Anti-Naxal Operation) चलेगा।
शाह ने कहा, “पहले बारिश में नक्सली आराम करते थे, लेकिन इस बार उन्हें सोने नहीं देंगे।” उन्होंने 31 मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त भारत (Naxal-Free India) के मिशन को दोहराया और भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इस संकल्प को पूरा करेंगी।
मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को मिला गृह मंत्री का धन्यवाद
शाह ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) और राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma) की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं ने रुक चुके नक्सल अभियान को फिर से तेज किया और सुरक्षाबलों का मनोबल ऊंचा किया। अमित शाह ने कहा कि “मैं भारत सरकार की ओर से उन्हें साधुवाद देता हूं।”
नक्सलियों को सरेंडर करने का अंतिम मौका
गृह मंत्री ने नक्सली युवाओं से अपील करते हुए कहा कि “सरकार ने आत्मसमर्पण की बेहद लुभावनी नीति बनाई है। हथियार डालिए, और छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में जुड़ जाइए।”
उन्होंने कहा कि अब बातचीत की जरूरत नहीं है, बस भरोसा रखिए और मुख्यधारा में लौट आइए। सरकार जो वादा करेगी, उससे भी बढ़कर मदद देगी।
औद्योगिक विकास की ओर बढ़ता छत्तीसगढ़
आईएचबी इन्वेस्टर्स समिट (IHUB Investors Summit) में 5 लाख करोड़ रुपये के एमओयू (MoUs) साइन हुए हैं, जिससे राज्य में उद्योगों का बड़ा निवेश आने वाला है। शाह ने कहा, “अब छत्तीसगढ़ के युवाओं को साहसिक उद्यमी बनना होगा, तभी औद्योगिक क्रांति संभव है।”
यह भी पढ़ें: रायपुर से Amit Shah LIVE: छत्तीसगढ़ को ‘शाह’ की सौगात, 400 करोड़ की लागत से बनेगा विश्वविद्यालय