Aaj ka Rashifal 23 June 2025 Somwar Trayodashi Tithi Dhanu, Makar, Kumbh, Meen Daily Horoscope: सोमवार को आषाढ़ द्वितीया तिथि, त्रयोदशी तिथि (Trayodashi Tithi) रहेगी।
सोमवार 23 जून को ग्रहों की चाल (Grah Gochar) नक्षत्रों के संयोग आपके लिए शुभ फल देंगे। चलिए जानते हैं दैनिक राशिफल का धनु, मकर, कुंभ, मीन आज 23 जून का राशिफल (Today Horoscope)! धनु, मकर, कुंभ, मीन दैनिक राशिफल 23 जून
धनु, मकर, कुंभ, मीन दैनिक राशिफल 23 जून
धनु राशि (Sagittarius) दैनिक राशिफल 23 जून
धनु राशि वालों का आज का दिन बढ़िया रहेगा। कोई नया काम शुरू करने के लिए आज का दिन एक दम बेहतरीन है। काम में सक्सेस मिलेगी। किसी परिचित से मुलाकात हो सकती है, इससे मन खुश रहेगा। रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा। तबीयत में सुधार आएगा।
मकर राशि (Capricorn) दैनिक राशिफल 23 जून
मकर राशि वालों का आज का दिन भागदौड़ भरा रहने वाला है। किसी से बहस हो सकती है। गुस्से और वाणी पर सय्यम रखें। दुशमनों से बच कर रहें, आपके खिलाफ षड्यंत्र रचा जा सकता है। तबीयत खराब रहेगी। बिजनेस में नुकसान झेलना पड़ सकता है। संपत्ति को लेकर परिवार में झगड़ा हो सकता है।
कुंभ राशि (Aquarius) दैनिक राशिफल 23 जून
कुंभ राशि वालों को आज कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कोर्ट केस में हार का सामना करना पड़ सकता है। बिजनेस में नुकसान हो सकता है। दुशमनों से सतर्क रहने की जरूरत है। वाइफ से मतभेद हो सकता है। संभल के बातचीत करें।
मीन राशि (Pisces) दैनिक राशिफल 23 जून
मीन राशि के जातकों का आज का दिन खुशाल रहेगा। किसी बड़ी परेशानी का छुटकारा मिलेगा। कोर्ट में चल रहे केस में जीत होगी। बिजनेस में फायदा होगा। परिवार और दोस्तों से आर्थिक सहायता मिलेगी। अटका हुआ पैसा वापस मिलेगा।