हाइलाइट्स
- 7 अप्रैल के गोलीकांड के बाद से था फरार
- आरोपी हर्ष को बचाने के लिए रची साजिश
- पुलिस के सामने पेश किया फर्जी हर्ष राय
MP Gwalior News: ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र (Bahodapur Police Station Area) के बदनापुरा रोड (Badnapura Road) पर थार कार (thar car) से बाइक सवार मां और बेटी की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी हर्ष राय (Harsh Rai) को शनिवार (Saturday) देर रात गिरफ्तार कर लिया। हर्ष पूर्व पार्षद चंदन राय (Former councilor Chandan Rai) और वर्तमान पार्षद रेखा चंदन राय (current councilor Rekha Chandan Rai) का बेटा है।
बहोड़ापुर थाना प्रभारी जीतेन्द्र तोमर (Bahodarpur Police Station Incharge Jitendra Tomar) के मुताबिक, जब हर्ष से थार को लेकर पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह शहर से बाहर है और कार उसके दोस्त के पास है। पुलिस ने जब मोबाइल लोकेशन (mobile location) की जांच की, तो वह घटना स्थल के आसपास की निकली। इसी आधार पर पुलिस ने थार को जब्त किया और हर्ष राय (Harsh Rai) को गिरफ्तार कर लिया।
फर्जी हर्ष राय पुलिस जांच में पकड़ाया
परिजनों ने हर्ष को बचाने के लिए इसी नाम के एक अन्य युवक हर्ष राय को थाने भेजा, जिसने खुद को कार का चालक बताया। हालांकि, एएसपी कृष्ण लालचंदानी (ASP Krishna Lalchandani) की जांच में उसका बयान झूठा (statement false) निकला। पुलिस अब इस युवक पर झूठा बयान (statement false) देने और साजिश रचने (plotting) का मामला दर्ज करने की तैयारी में है।
मौके पर हो गई थी मां-बेटी की मौत
20 जून, शुक्रवार रात को मां और बेटी के इस हादसे से दो दिन पहले का एक वीडियो (Video) सामने आया है, जिसमें हर्ष राय अपनी थार से मोतीझील-बदनापुरा रोड (Motijheel-Badnapura Road) पर स्टंट (stunt) करता नजर आ रहा है। हादसे में गौरा देवी कुशवाह (55) (Gaura Devi Kushwaha) और उसकी बेटी गौरी कुशवाह (20) (Gori Kushwaha) की मौके पर ही मौत हो गई थी। दोनों बाइक सवार सोनू कुशवाह के साथ जा रही थीं, जिन्हें हर्ष की थार ने जोरदार टक्कर मारी थी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था।
गोलीकांड के बाद से चल रहा था फरार
पार्षद के बेटे हर्ष राय (Harsh Rai) पर एक युवक पर गोली चलाने का भी आरोप है। पुलिस के मुताबिक, पहले से ही 7 अप्रैल को फायरिंग मामले में हर्ष राय फरार चल रहा था, जिसमें उसने अंकुश (Ankush) नामक युवक पर गोली चलाई थी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
सोनम रघुवंशी का काला बैग पुलिस को मिला, जानें उसमें से क्या-क्या निकला ?
Sonam Raghuvanshi Black Bag: शिलॉन्ग पुलिस (Shillong Police) सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) के जिस काले बैग (black bag) को ढूंढ रही थी वो उसको मिल गया है। पुलिस ने उस शख्श को भी अरेस्ट किया है जिसने काले बैग को गायब किया था। पुलिस ने बैग को खोलकर देखा तो वो हैरान रह गई। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…