हाइलाइट्स
- बिल्डिंग कांट्रैक्टर से मिला काला बैग
- सीसीटीवी फुटैग में दिखा था कांट्रैक्टर
- कांट्रैक्टर से पुलिस कर रही पूछताछ
Sonam Raghuvanshi Black Bag: शिलॉन्ग पुलिस (Shillong Police) सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) के जिस काले बैग (black bag) को ढूंढ रही थी वो उसको मिल गया है। पुलिस ने उस शख्स को भी अरेस्ट किया है जिसने काले बैग को गायब किया था। पुलिस ने बैग को खोलकर देखा तो वो हैरान रह गई।
सोनम के काले बैग में क्या निकला ?
सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) के इस काले बैग में करीब 5 लाख रुपये और एक अवैध पिस्तौल (illegal pistol) मिली है। जिसे सिकलीगरों (Sikligars) से खरीदा जाना बताया जा रहा है। पुलिस को यह काला बैग (black bag) बिल्डिंग कांट्रैक्टर शिलाम जेम्स (building contractor shilam gems) के पास से मिला है। बिल्डिंग कांट्रैक्टर शिलाम (building contractor shilam gems) उसी बिल्डिंग (building) को किराए से चलाता था, जिसमें सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) ठहरी थी। आरोप है कि शिलाम (shilam) ने उस फ्लैट से काला बैग गायब किया था।
राजा को गोली मारने की थी प्लानिंग
सोनम (Sonam) ने अपने पति राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) को मारने के लिए एक अवैध देशी पिस्तौल (illegal pistol) भी रखी थी। सोनम हनीमून (sonam honeymoon) के बहाने ये पक्का इरादा करके मेघालय के शिलॉन्ग (Shillong, Meghalaya) आई थी कि राजा (Raja) किसी भी हालत में जिन्दा नहीं बचना चाहिए। शिलांग (Shillong) पहुंचने पर सोनम (Sonam) ने एन वक्त पर प्लान बदला और राजा को धक्का देकर खाई में फेंक दिया।
विशाल ने फ्लैट में रखवाया था काला बैग
देवास नाका (Dewas Naka) के हीराबाग कॉलोनी (Hirabagh Colony) की जिस बिल्डिंग के जी-1 फ्लैट में सोनम (Sonam) ठहरी थी, उसमें राजा (Raja) की हत्या के लिए एक बैग में 5 लाख रुपए कैश और देशी पिस्तौल (illegal pistol) रखी थी। नकद और पिस्तौल (pistol)से भरा काला बैग (black bag) आरोपी विशाल (Vishal) ने फ्लैट में रखवाया था।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Raja Murder Case Update: राजा हत्याकांड के साक्ष्य छिपाने के आरोप में बिल्डिंग कांट्रैक्टर को पकड़ा, अशोकानगर के पूर्व गार्ड पर भी संदेह
Indore Raja Murder Case Update: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi murder case) के मामले में देवास नाका (Dewas Naka) क्षेत्र स्थित हीराबाग कॉलोनी (Hirabagh Colony) से शिलॉन्ग पुलिस (Shillong Police) ने शनिवार को शिलाम जेम्स (Shilam James) नामक युवक को हिरासत में लिया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…