CG Ayushman Bharat Yojana Scam: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत राज्य के कई प्राईवेट अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने आ रहे मरीजों से इलाज के नाम पर एक्सट्रा पैसे वसूल रहे हैं।
यह शुल्क दवाइयों, इम्प्लांट या क्लालिटी मेडिकल सामान के नाम पर वसूला जा रहा है और खास बात यह है कि मरीजों को कोई बिल नहीं दिया जा रहा है ताकि कोई सबूत न रहे।
10 अस्पतालों की जांच में खुलासा
शहर के 10 प्राईवेट अस्पतालों में भर्ती आयुष्मान मरीजों की शिकायतों की पड़ताल में सामने आया कि अस्पताल इलाज के पैकेज से बाहर जाकर भी मोटी रकम वसूल रहे हैं।
मरीजों से 10,000 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक लिए गए, वो भी बिना बिल के। इसका मुख्य कारण यह है कि अस्पताल हेल्पलाइन पर शिकायत होने पर कार्रवाई से बचना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- CG Weather Update: मानसून की रफ्तार पड़ी धीमी, तीन दिन बाद फिर होगी जोरदार बारिश
शिकायत के लिए कोई रास्ता नहीं
अस्पतालों में कहीं भी ऐसा नंबर नहीं दिया गया है जहां मरीज या उनके परिजन इस तरह की वसूली की शिकायत कर सकें। जबकि योजना के तहत हर एक बीमारी का एक निर्धारित पैकेज होता है, और प्राईवेट अस्पताल MoU के तहत ही इसमें शामिल होते हैं।
100 से ज्यादा शिकायतें दर्ज
स्वास्थ्य विभाग की आयुष्मान हेल्पलाइन नंबर 104 पर 100 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं। मरीजों और उनके परिजनों ने बताया कि दवा, उपकरण और इंप्लांट के नाम पर पैकेज के बाहर से मनमर्जी की रकम वसूली गई।