Sachin Pilot CG Visit: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को फिर से संगठित करने और आगामी चुनावों की रणनीति पर मंथन करने के उद्देश्य से प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट (Sachin Pilot) 23 और 24 जून को राज्य के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे वरिष्ठ नेताओं, कार्यकारिणी सदस्यों, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से मुलाकात कर जमीनी फीडबैक (Ground Feedback) लेंगे और संगठन को मजबूत करने की दिशा में अहम बातचीत करेंगे।
बैठक दर बैठक तय होगी रणनीति
सचिन पायलट 23 जून की सुबह 11:30 बजे पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (Political Affairs Committee) और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की शुरुआत करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे वे प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक (State Executive Meeting) में शामिल होंगे।
दोपहर 3 बजे जिला और शहर कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों (District and City Congress Presidents) से अलग से बातचीत होगी, जिसमें जिला स्तर पर संगठन की स्थिति, स्थानीय समस्याएं और कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर फीडबैक लिया जाएगा।
मोर्चा संगठनों और विधायकों से भी होगी चर्चा
शाम 4:30 बजे पायलट प्रदेश के मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ और विभाग अध्यक्षों (Frontal Organizations and Cell Presidents) के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान संगठनात्मक ढांचे, कार्यों की समीक्षा और सक्रियता बढ़ाने पर फोकस होगा।
रात 8 बजे कांग्रेस विधायकों (Congress MLAs) के साथ एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक प्रस्तावित है, जिसमें आने वाले समय में पार्टी की दिशा, भाजपा से मुकाबले की तैयारी और जनसंपर्क अभियानों पर चर्चा की जाएगी।
24 जून को मीडिया से करेंगे संवाद
अपने दौरे के दूसरे दिन यानी 24 जून की सुबह 11:30 बजे सचिन पायलट रायपुर में पत्रकार वार्ता (Press Conference) को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि वे पार्टी की आगामी रणनीति, बैठक के नतीजे और केंद्र सरकार की नीतियों पर प्रतिक्रिया देंगे।
यह भी पढ़ें: बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी: शीर्ष माओवादी नेता गौतम उर्फ सुधाकर और भास्कर राव समेत 7 मारे गए