Jashpur Kunkuri Hospital: जशपुर (Jashpur) जिले के कुनकुरी (Kunkuri) में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने मातृ-शिशु चिकित्सालय (Maternal-Child Hospital) और ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (Block Public Health Unit) की आधारशिला रखी। गिनाबहार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 8.77 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 50 बिस्तरों वाले अस्पताल का भूमिपूजन किया। साथ ही 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाली हेल्थ यूनिट का भी शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अस्पताल आसपास के क्षेत्र फरसाबहार, कांसाबेल और दुलदुला के हजारों महिलाओं और बच्चों के लिए वरदान साबित होगा। इससे पहले प्राथमिक इलाज के लिए ग्रामीणों को दूर शहरों का रुख करना पड़ता था।
जशपुर को जल्द मिलेगा मेडिकल कॉलेज
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि जिले में जल्द ही 200 बिस्तरों वाले आधुनिक चिकित्सालय (Modern Hospital) और मेडिकल कॉलेज (Medical College) की शुरुआत होगी। बजट में इसके लिए प्रावधान कर दिया गया है। इसके अलावा नर्सिंग कॉलेज (Nursing College) और फिजियोथेरेपी कॉलेज (Physiotherapy College) खोलने की भी योजना है।
जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर जोर
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) और जेनरिक दवा दुकानें (Generic Medicine Stores) आम जनता को सस्ता इलाज उपलब्ध करा रही हैं। उन्होंने वय वंदना योजना (Vay Vandana Yojana) का उल्लेख करते हुए कहा कि यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुरक्षा कवच है।
मितानिन बहनों (Mitanin Workers) के मानदेय का ऑनलाइन भुगतान अब समय पर और पारदर्शी ढंग से हो रहा है।
किसान और गरीब परिवारों के लिए बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की गारंटी को जमीनी हकीकत में बदलने की बात दोहराई। उन्होंने बताया कि अब किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदा जा रहा है और 3,100 रुपये प्रति क्विंटल का भुगतान किया जा रहा है।
तेंदूपत्ता संग्रहकों (Tendu Leaves Collectors) को 5,500 रुपये प्रति मानक बोरा का भुगतान हो रहा है। महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के तहत 70 लाख से अधिक महिलाओं को हर माह 1,000 रुपये की सहायता दी जा रही है। वहीं, 5.60 लाख भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10,000 रुपये की विशेष मदद मिली है।
राजस्व सुधार और डिजिटल पंचायत की दिशा में कदम
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि अब जमीन की रजिस्ट्री के साथ नामांतरण (Automatic Mutation with Registry) स्वतः हो जाएगा। इससे फर्जी रजिस्ट्री पर लगाम लगेगी। इसके अलावा पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centers – CSCs) खोले जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को गांव में ही बैंकिंग, जमा-निकासी जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
योग को जीवनशैली में अपनाने की अपील
विश्व योग दिवस (International Yoga Day) पर मुख्यमंत्री ने नागरिकों से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक संतुलन भी प्रदान करता है।