हाइलाइट्स
- अलीगढ़ में भतीजा सगी चाची को भगा ले गया
- चाची दो बच्चों को लेकर हुई फरार, पति ने दी तहरीर
- पुलिस ने जांच शुरू की, परिवार की सुरक्षा पर चिंता
Aligarh Nephew Eloped with Aunt: उत्तर प्रदेश से लगातार रिश्तों को शर्मसार करने वाले मामले सामने आ रहें हैं। इस बार मामला अलीगढ़ जिले का है। जहां पहले सास का दामाद के साथ भागने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब भतीजे और चाची के प्रेम-प्रसंग का ताजा मामला सामने आया है। भतीजा अपनी ही सगी चाची को भगा ले गया है। जबकि चाची तीन बच्चों की मां है और भागते समय वह अपने साथ अपने दो बच्चों को भी साथ ले गई। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।
जिसे बच्चे की तरह पाला उसी के साथ फरार चाची
इस मामले में पीड़ित पति ने हरदुआगंज थाने में लिखित में तहरीर देकर पुलिस से न्याय की मांग की है। पीड़ित पति ने आरोप लगाया जिस भतीजे को उसने बचपन से अपने बच्चे की तरह पाला है। वह ही अब उसकी जान का दुश्मन बन गया है। पति का कहना है कि उसके इकलौते बेटे की जान को खतरा है क्योंकि उसकी पत्नी बेटे को साथ ले गई है।
जिस थाली में खाया उसी में छेद
पीड़ित पति जयराम ने बताया कि उसकी शादी 12 साल पहले हुई थी और उसके तीन बच्चे भी हैं। जयराम ने बताया कि घर में रहते-रहते उसकी पत्नी और भतीजे के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ था। जिसकी जानकारी मिलने पर जयराम ने भतीजे का अपने भतीजे का घर पर आना-जाना बंद करा दिया था। जिसे लेकर भतीजे ने जयराम को धमकी देते हुए कहा थी कि वह उसकी पत्नी को भगा ले जाएगा और वमश भी खत्म कर देगा।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
हरदुआगंज थाना प्रभारी ने कहना है कि पीड़ित की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। जिसमें पीड़ित ने परिवार की जान को खतरा बताया है। पुलिस मामने की जांच में जुटी है और जल्द महिला और उसके बच्चों को सकुशल बरामद करने का आश्वासन दिया है।
Kannauj News: कानपुर DM-CMO विवाद पर अखिलेश का तंज, बोले- ट्रांसफर-पोस्टिंग के बहाने वसूली, योग दिवस पर कही ये बात
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने बुधवार 21 जून को कन्नौज दौरे के दौरान बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार में ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर वसूली हो रही है। अफसरों और मंत्रियों के बीच आपसी खींचतान है, और डिप्टी सीएम तक भिड़ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें