हाइलाइट्स
- 40 से अधिक इंडस्ट्रीयल एरिया में असर
- नए भोपाल के कम इलाकें होंगे प्रभावित
- सुबह 10 बजे से होगी बिजली कटौती
Bhopal Power Cut 22 june 2025: भोपाल के 60 से अधिक इलाकों में 22 जून, रविवार (sunday) को बिजली कटौती (power cut) होगी। इनमें पुराने भोपाल के इंडस्ट्रीयल एरिया (Bhopal Industrial Area) का अधिकांश हिस्सा शामिल हैं। जबकि नए भोपाल (New Bhopal) के करीब 20 इलाकों में इसका असर रहेगा।
भोपाल (Bhopal) के इन सभी इलाकों में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद (power off) रहेगी। इसमें मुख्य रूप से एमपी नगर जोन 2 (MP Nagar Zone 2), आईएसबीटी (ISBT ), बरखेड़ी कलां (Barkhedi Kalan) सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली सप्लाई प्रभावित (power supply affected) रहेगी।
नया भोपाल
- सूरज नगर, बरखेड़ी कलां, सेवनिया, बिसनखेड़ी, NJA कॉलोनी, वन स्मृति, RMCU, होटल राजहंस, मीरा ओम्प्लेक्स, MP नगर जोन II, आर्य भवन क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य किया जाएगा।
- होटल राजहंस, ISBT, पालीवाल हॉस्पिटल, शशि शर्मा होटल, द फार्न होटल, के-इंटरनेशनल होटल, ग्रैंड आशीर्वाद इलाकों में 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य किया जाएगा।
पुराना भोपाल
- मलिक इलेक्ट्रो मैकेनिकल इंडस्ट्रीज 5 D, MSEM इलेक्ट्रो मैकेनिकल, गुरु कृपा एंटरप्राइजेज, MS सिंधु ट्रेड लिंक लिमिटेड, राजसंस डेयरी प्रोडक्ट्स, सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक, MS स्टार्लिंग रबर, KT इंडस्ट्रीज, सिग्मा हैवी इंजीनियरिंग इंडस्ट्री, MS कपरम इंडस्ट्रीज, MS सिग्मा हैवी इंजीनियरिंग, MS डॉन इंजीनियर्स प्लॉट नंबर, MS MP क्यूपरो मेटल्स पी लिमिटेड D MGM एंड सुरेन्द्र इंजीनियरिंग, G-सेक्टर, (HT कंज्यूमर) स्टार लाइन ऑटो मोबाइल, चैंपियन इंजीनियरिंग, CIPET, DB इंफ्रा रूप नगर, इंडस्ट्रियल गेट, P एंड T स्टोर, A-सेक्टर इंडस्ट्रियल एरिया, सीमा इंडस्ट्रीज, ली वेदला इंडस्ट्रीज, KCS इंजीनियरिंग, फिटवेल फास्टनर एमएस अशोका आइस कोल्ड स्टोरेज सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य होगा।
- आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स, MS नर्मदा इक्विपमेंट्स प्राइवेट LMT, नर्मदा ट्रांस. प्राइवेट लिमिटेड, MS पूजा केबल्स P LMT, श्री केबल्स एंड कंडक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड, MSMP क्यूपरो मेटल्स पी लिमिटेड D, कॉपर स्ट्रिप्स प्राइवेट लिमिटेड, MS आदित्य फूड प्रोडक्ट्स, MS कोचर ग्लास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड यूनिट 1, 2, MS इलेक्ट्रो ऑटो इंडस्ट्रीज, MS बेंड जॉइंट्स प्राइवेट LMD, MS मेक मेन प्लॉट नं. 11, एफ्लैटस, MS सुगो इंडस्ट्रीज, MS किल्पेस्ट इंडिया LMT, MS हिंद फार्मा प्लॉट नंबर, एग्रो इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, श्री जी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य होगा।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bhopal में नीम के पेड़ों का 31वां जन्मदिन, हर साल 21 June को काट रहे केक, पर्यावरणप्रेमी नहीं भूलते ये दिन
Bhopal Neem Pedon Ka Janmdin: भोपाल के भेल (Bhel) एरिया के आदर्श मार्केट में 21 जून, शनिवार को नीम (Neem) के पेड़ों का 31वां जन्मदिन (birthday) मनाया गया। 21 साल से हर वर्ष केक (Cake) काटकर पेड़ों (trees) का जन्मदिन मनाया जा रहा। ये पेड़ अपनी उम्र के 32वें साल के पायदान पर खड़े हैं। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…