हाइलाइट्स
- ट्रांसफर-पोस्टिंग पर अखिलेश का सरकार पर वार
- योग दिवस पर अखिलेश ने किया एसी योग का तंज
- सोने की मूर्ति पर बोले– पढ़े-लिखे भी हो गए अनपढ़
रिपोर्ट- शिवम सैनी
Akhilesh Yadav Kannauj Visit: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने बुधवार 21 जून को कन्नौज दौरे के दौरान बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार में ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर वसूली हो रही है। अफसरों और मंत्रियों के बीच आपसी खींचतान है, और डिप्टी सीएम तक भिड़ रहे हैं।
डीएम-सीएमओ विवाद पर बोले अखिलेश
कानपुर के डीएम और सीएमओ विवाद पर अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि “यह सिर्फ लेन-देन का मामला है।” उन्होंने इसे ट्रांसफर-पोस्टिंग माफिया का उदाहरण बताया। उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है इसलिए सरकार को हर जिले में टॉप-10 अपराधियों की सूची जारी करनी चाहिए।” अखिलेश ने ये भी आरोप लगाया कि अब थाने में FIR लिखवाने जाओ तो गोली मार दी जाती है।
अखिलेश यादव ने भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा, “भाजपाई गाय का दूध नहीं पीते, उन्हें तो गोबर से प्यार है। उन्हें गोबर गिफ्ट करो, वो खुश हो जाएंगे।”
योग दिवस पर योग पर व्यंग्य
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भी अखिलेश यादव ने सरकार का घेराव करते हुए कहा, “अब लोग एसी में योग कर रहे हैं। धूप से बचने के लिए सुबह जल्दी करवा लेते हैं योग। सरकार योग इसलिए करवा रही है ताकि सोना महंगा न हो और सस्ता न करना पड़े।”
सोने की मूर्ति पर भी बोले अखिलेश
सोने की मूर्तियों को लेकर अखिलेश ने कहा, “अब अगर पढ़े-लिखे भी अनपढ़ हो जाएं, तो मैं क्या कर सकता हूं। जब मूर्ति लगानी है, तो हर्षवर्धन, अहिल्याबाई होलकर और महाराणा प्रताप की मूर्तियां भी सोने की बनेंगी। भाला भी सोने का होगा।”
IIT Kanpur 58th Convocation: आईआइटी के 58वे कोनवोकेशन में शामिल होंगे RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा, 23 जून को होगा समारोह
दुनिया की विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी आईआईटी कानपुर का 58वां दीक्षांत समारोह (Convocation Ceremony) का आयोजन होने वाला है। ये समारोह 23 जून को होगी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा शामिल होंगे। ये कोनवोकेशन सेरेमनी दो चरणों में आयोजित की जाएगी। इस साल IIT कानपुर से कुल 2,848 छात्र पासआउट हुए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें