Sheopur में चल रहा कालाबजारी का गोरखधंधा, कैमरे पर राशन माफिया के ड्राइवर ने बता दी सच्चाई.!
श्योपुर में सरकारी पीडीएस चावल की कालाबाजारी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है… खबर के मुताबिक, जिले में एक दर्जन से ज्यादा राशन माफिया हैं जो लगातार ये घोटाला कर रहे हैं.. माफिया सरकारी पीडीएस के चावल को कहीं हितग्राहियों से तो कहीं सीधे राशन की दुकानों से कालाबाजारी कर रहे हैं.. यानी यहां गरीबों को बांटने के लिए दिया गया…. विभाग के अफसरों की जगह एक राज्य से दूसरे राज्य में पहुंचाया जा रहा है…. हमने स्टिंग ऑपरेशन इस पूरे खेल का खुलासा किया है.. बंसल न्यूज डिजिटल के कैमरे पर राशन माफिया के लिए काम करने वाला ड्राइवर ने पूरी सच्चाई बयां की है.. उधर इस पूरे मामले को लेकर जूनियर फूड ऑफिसर सुनील दत्त शर्मा से बात करने की भी कोशिश की, लेकिन वो उपलब्ध नहीं हो पाए…