अपने पति की हत्या कर उसे नीले ड्रम में भरने वाली मुस्कान तो आपको याद ही होगी… अपनी इस वारदात के लिए उसे और उसके प्रेमी को सजा मिल चुकी है, दोनों सलाखों के पीछे है… लेकिन अब मुजफ्फरनगर की मुस्कान ने ऐसा कांड किया है जिसे सुनकर हर कोई कांप गया है… अपने प्रेमी के साथा भागकर हनीमून जाने का सपना देखने वाली मुस्कान के इरादे सुन हर कोई चौंक रहा है.. दरअसल उसने अपने बॉयफ्रेंड के लिए अपने ही दो मासूम बच्चों की जान ले ली.. कातिल मां ने 5 साल के अरहान और 1 साल की बेटी इनाया की हत्या कर दी… पुलिस के मुताबिक मुस्कान ने जहर देकर अपने बच्चों की जान इसलिए ली क्योंकि उसका जुनैद के साथ अफेयर था..और बच्चे इस रिश्ते में रोड़ा बन रहे थे..खबर के मुताबिक मुस्कान का प्रेमी जुनैद ही जहर औऱ और रसगुल्ले लेकर उसके घर पहुंचा था। मुस्कान ने जहरीली गोलियां बनाकर रसगुल्लों के बीच में रख दीं। मां ने रसगुल्ले दिए तो बच्चों ने खा लिए और फिर दोनों की मौत हो गई। आरोपी करीब एक घंटे तक घर पर ही ठहरा रहा था। आपको बता दें कि मुस्कान का पति चंडीगढ़ में वेल्डिंग का काम करता है..