हाइलाइट्स
- IIT कानपुर का 58वां दीक्षांत समारोह 23 जून को
- मुख्य अतिथि होंगे RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा
- 2,848 छात्रों को मिलेंगी डिग्रियां व सम्मान
रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव
IIT Kanpur 58th Convocation Ceremony: दुनिया की विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी आईआईटी कानपुर का 58वां दीक्षांत समारोह (Convocation Ceremony) का आयोजन होने वाला है। ये समारोह 23 जून को होगी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा शामिल होंगे। ये कोनवोकेशन सेरेमनी दो चरणों में आयोजित की जाएगी। इस साल IIT कानपुर से कुल 2,848 छात्र पासआउट हुए थे।
IIT कानपुर के ही पूर्व छात्र हैं संजय मल्होत्रा
इस साल 23 जून को होने वाले 58वें IIT कानपुर दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा शीमिल होने वाले है। आपको बता दें कि संजय मल्होत्रा IIT कानपुर के ही पूर्व छात्र हैं। उन्होंने साल 1989 में IIT कानपुर से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की थी। जिसके बाद उन्होंने देश-विदेश में कई अहम पदों पर अपना योगदान दिया। पिछले साल दिसंबर 2024 में 1989 IIT कानपुर पास आउट संजय मल्होत्रा RBI का गवर्नर चुना गया।
इतने छात्रों को मिलेगा पुरस्कार और डिग्रियां
इस साल IIT कानपुर से कुल 2,848 छात्र पासआउट हुए। जिसमें 269 छात्र पीएचडी की डिग्री मिलेगी। इसके अलावा एमटेक, बीटेक, बीएस, एमएससी, एमबीए, ड्यूल डिग्री और ई-मास्टर्स जैसे तमाम कोर्सेज के छात्र भी इस दीक्षांत समारोह का हिस्सा बनेंगे। समारोह के दौरान राष्ट्रपति स्वर्ण पदक और निदेशक स्वर्ण पदक जैसे कई सम्मान भी वितरित किए जाएंगे।
दो चरणों में आयोजित होगा समारोह
23 जून को आयोजित होने वाला 58वां दीक्षांत समारोह दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहले सत्र में मेधावी छात्रों को मुख्य सभागार में पुरस्कार और डिग्रियां मिलेंगी। वहीं, दूसरे सत्र में बाकी छात्रों को अलग-अलग विभागों के क्लासरूम्स में डिग्री सौंपी जाएगी।
कौन-कौन रहेगा मौजूद
इस खास समारोह में IIT कानपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन मौजूद रहेंगे। समारोह की अंतिम मुहर 22 जून को होने वाली बोर्ड की बैठक में लगेगी।
Lucknow: लखनऊ में उज्बेकिस्तानी महिलाओं की प्लास्टिक सर्जरी पहचान छुपाने का रैकेट बेनकाब,डॉ. विवेक गुप्ता और दलाल पर FIR
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक चौंकाने वाले फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत में रह रही उज्बेकिस्तानी महिलाओं की प्लास्टिक सर्जरी कर उनकी पहचान बदलने का गोरखधंधा सामने आया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे