भोपाल के भेल एरिया स्थित आदर्श मार्केट में 21 जून को एक अनोखा आयोजन हुआ। यहां सालों से लगे दो नीम के पेड़ों का 31वां जन्मदिन मनाया गया। बीएचईएल के वर्तमान और रिटायर्ड अधिकारियों और स्थानीय व्यापारियों ने केक काटकर इस खास पल को सेलिब्रेट किया…इस खास मौके पर बीएमसी कमिश्नर हरेंद्र नारायण, एसपी राजेश भदौरिया समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। व्यापारी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि 31 साल पहले लगाए गए ये पौधे आज विशाल वृक्ष बन चुके हैं…इनकी देखभाल के लिए लोहे की जाली भी लगाई गई थी…यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण का एक अनूठा संदेश देता है। रिटायर्ड ग्रुप महाप्रबंधक विजय जोशी ने बताया कि इन पेड़ों को उन्होंने अपने हाथों से पाल-पोसकर बड़ा किया है। ये पेड़ आज उन्हें छाया देकर सुकून पहुंचाते हैं।