हाइलाइट्स
- 15- 20 लोगों की भीड़ एक व्यक्ति को आखिरी सांस तक मारती रही
- सूचना देने पर भी नहीं पहुंची GRP पुलिस
- सीट को लेकर विवाद, युवक को लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा
Baghpath Train Fight: सहारनपुर दिल्ली पैसेंजर ट्रैन में शुक्रवार को सीट को लेकर भयंकर विवाद हो गया, 15- 20 लोगों की भीड़ एक व्यक्ति को आखिरी सांस तक मारती रही जब तक वह मर नहीं गया। युवक सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन से बागपत आ रहा था। आरोप है मौके पर ट्रेन के अंदर जीआरपी पुलिस को सूचना दी थी पर मौके पर जीआरपी पुलिस नहीं पहुंची।
युवक को लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा
जानकारी के मुताबिक, घटना बागपत से करीब 10 किलोमीटर दूर खकेड़ा स्टेशन के पास हुई है। युवक सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन से बागपत आ रहा था। 15 से 20 लोगों ने युवक को लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा फिर उसे फखरपुर स्टेशन के बाद आरोपी ट्रेन से उतरकर फरार हो गए। मृत युवक के नाम की पुष्टी दीपक यादव के रूप में हुई है वह दिल्ली के एक फैक्ट्री में काम करता था। अब घटना को वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सूचना देने पर भी नहीं पहुंची GRP पुलिस
बताया जा रहा है कि दीपक यादव हर शुक्रवार को सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन से बागपत आता था, इस शुक्रवार को भी उसने यह ट्रेन पकड़ी थी, खेकड़ा स्टेशन के पास सीट पर बैठने को लेकर उसका आरोपियों से विवाद हो गया,बागपत से खेकड़ा स्टेशन की दूरी करीब 10 किलोमीटर है,आरोपियों के फरार होने के बाद ट्रेन में बैठे अन्य यात्रियों ने फौरन जीआरपी पुलिस को इसकी सूचना दी पर मौके पर जीआरपी पुलिस नहीं पहुंची, खेकड़ा स्टेशन पर ही युवक को ट्रेन से उतारकर CHC ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय निवासी राजवीर सिंह का कहना है कि दीपक हर हफ्ते दिल्ली से बागपत आना जाना करता था,उसका किसी के साथ कोई विवाद नहीं था, मगर कुछ दिन पहले उसके साथियों किसी के साथ विवाद हुआ था पर उसमें दीपक शामिल नहीं था। राजवीर ने आगे बताया कि उन्हीं लोगों ने रात में ट्रेन में दीपक को अकेला देखकर इस पर हमला कर दिया।
10 दिन पहले भी इसी ट्रेन में हुआ था विवाद
खबरों के मुताबिक, यह पहली घटना नहीं कि सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में मारपीट की घटना हुई है, इसके पहले ठीक 10 दिन पहले यात्रियों से सीट के लिए मारपीट हुई थी। आरोपियों ने एक युवक को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया था। आरोपी शराब के नशे में थे। शामली से ट्रेन में चढ़ी इस भीड़ ने सीट पर बैठे लोगों को उठाया और इस पर ही पूरा विवाद हुआ था।
International Yoga Day: गोरखपुर में सीएम तो लखनऊ में डिप्टी सीएम ने किया योग, फुल एक्शन में दिखे CM योगी
उत्तर प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सैकड़ों कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में योग किया, जबकि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में योगाभ्यास किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें