International Yoga Day 2025 Chhattisgarh: 21 जून 2025 को देशभर की तरह छत्तीसगढ़ में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की जबरदस्त धूम देखने को मिली। सुबह से ही शहरों से लेकर गांवों तक योग शिविरों में हजारों लोग शामिल हुए। ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ की थीम पर आयोजित इस वर्ष के योग दिवस ने न केवल स्वास्थ्य के प्रति लोगों की जागरूकता को बढ़ाया बल्कि एक सकारात्मक सामूहिक ऊर्जा का भी संचार किया।
प्रदेशभर में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में योगाभ्यास कर जनता को प्रेरणा दी। राजधानी रायपुर से लेकर सरगुजा, बस्तर और बिलासपुर तक हर जिले में शिविर लगाए गए और योग की महत्ता को लोगों तक पहुंचाया गया।
जशपुर से CM विष्णुदेव साय ने की शुरुआत
#WATCH जशपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लिया और योग किया। pic.twitter.com/w4lj3d3m1t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2025
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य समारोह में जशपुर के रणजीता स्टेडियम से भाग लिया। सुबह 7 बजे से ही योग कार्यक्रम में हजारों लोगों की उपस्थिति रही। इस दौरान सीएम साय ने योग को भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर बताते हुए इसे हर नागरिक की दिनचर्या में शामिल करने की अपील की।
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने दुलदुला, कुनकुरी और तपकरा में करोड़ों की लागत से तैयार विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। कुनकुरी में नव-निर्मित सद्भावना भवन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि योग के साथ विकास की गति भी बरकरार रखी जाएगी।
“हर बीमारी का इलाज योग में है”: सीएम साय
कुनकुरी विश्रामगृह में आमजनों से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि योग मानवता को भारत की अमूल्य देन है। उन्होंने कहा कि “हर बीमारी के लिए योग में कोई न कोई आसन जरूर है। हमें इसे सिर्फ व्यायाम नहीं बल्कि जीवनशैली के रूप में अपनाना चाहिए।”
सीएम साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। आज पूरी दुनिया भारत के योग दर्शन को आत्मसात कर रही है।

राज्यपाल, उपमुख्यमंत्री और मंत्री भी शामिल हुए योग शिविरों में
राजधानी रायपुर में कृषि महाविद्यालय परिसर में आयोजित जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका ने भाग लिया और बच्चों व बुजुर्गों के साथ योगाभ्यास किया। मुंगेली में डिप्टी सीएम अरुण साव और कवर्धा में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी योग शिविरों में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
बिलासपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने योग करते हुए कहा कि “योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं बल्कि आत्मिक शुद्धि का माध्यम है।” इस तरह से प्रदेश के सभी बड़े नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने इस दिन को विशेष बनाने में भागीदारी निभाई।
रायपुर में लगे 50 से ज्यादा शिविर, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक ने किया योगाभ्यास
रायपुर में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह से शहर के 50 से ज्यादा स्थानों पर योग शिविर आयोजित किए गए। गांधी उद्यान, चेंबर भवन, बापू की कुटिया जैसे प्रमुख स्थानों पर योग विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में सैकड़ों लोगों ने अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, भुजंगासन, ताड़ासन, सूर्य नमस्कार जैसे आसनों का अभ्यास किया।
विशेषज्ञों ने योग के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह न केवल शरीर को रोगमुक्त करता है, बल्कि मानसिक शांति और ऊर्जा भी प्रदान करता है। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के शिविर में AIG संजय शर्मा ने योग को सड़क सुरक्षा और तनाव नियंत्रण से जोड़ते हुए युवाओं को नियमित योग करने की सलाह दी।
जिम से बेहतर है योग: छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की रिसर्च में दावा
योग को लेकर छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की रिसर्च टीम ने एक नई रिपोर्ट जारी की है, जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि योग जिम या रनिंग से कहीं ज्यादा प्रभावशाली और स्थायी लाभ देने वाला अभ्यास है। रिसर्च के अनुसार योग से शरीर में लैक्टिक एसिड नहीं बनता जिससे थकान नहीं होती, बल्कि ताजगी और मानसिक स्फूर्ति बनी रहती है।
रिपोर्ट में सूर्य नमस्कार को सबसे प्रभावशाली आसन बताया गया है क्योंकि इससे शरीर के लगभग सभी प्रमुख अंगों का व्यायाम होता है। यह इम्युनिटी को बढ़ाता है, तनाव घटाता है और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाता है।
योग बना जनआंदोलन, छत्तीसगढ़ बना उदाहरण
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर छत्तीसगढ़ ने यह साबित कर दिया कि योग अब केवल समारोह नहीं रहा, यह एक जनआंदोलन का रूप ले चुका है। जब मुख्यमंत्री से लेकर गांव के बुजुर्ग तक योग करते नजर आए, तब यह संदेश पूरे देश को गया कि भारत की यह प्राचीन विद्या आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी हजारों वर्ष पहले थी।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।