CG HSRP Penalty: अब छत्तीसगढ़ में बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) वाले वाहनों के मालिकों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। परिवहन विभाग (Transport Department) ने इस मामले में सख्ती बरतने का फैसला किया है। मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में सचिव सह परिवहन आयुक्त एस. प्रकाश (S. Prakash) ने HSRP न लगवाने वालों पर चालानी कार्रवाई (Penalty Action) के निर्देश जारी किए।
यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय हुए नाराज, इस बात को लेकर सभी सचिवों को दिए सख्त दिशा-निर्देश
HSRP आदेश में कमी पर जताई नाराजगी
बैठक के दौरान एस. प्रकाश ने विभिन्न जिलों में HSRP ऑर्डर की संख्या में आई गिरावट पर गंभीर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिना HSRP लगे वाहन अब बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त जांच अभियान (Joint Checking Drive) चलाने के निर्देश दिए।
सभी जिलों को तैयार करनी होगी विशेष कार्ययोजना
बैठक में धमतरी (Dhamtari), जशपुर (Jashpur), दुर्ग (Durg), अंबिकापुर (Ambikapur), बैकुंठपुर (Baikunthpur), रायपुर (Raipur) और बिलासपुर (Bilaspur) के परिवहन अधिकारियों को विशेष रूप से बुलाकर कार्ययोजना बनाने को कहा गया। HSRP ऑर्डर की संख्या को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगेगा HSRP कैंप
सभी परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अनुबंधित HSRP कंपनियों के साथ समन्वय कर ग्रामीण कस्बों, तहसील मुख्यालयों और भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे इंडस्ट्रियल और एजुकेशन ज़ोन में नियमित रूप से कैंप (Fitment Camps) आयोजित करें।
दुर्ग जिले में भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant – BSP) के कर्मचारियों के लिए विशेष कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
जागरूकता अभियान भी चलेगा
परिवहन सचिव ने HSRP से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुँचाने के लिए पेट्रोल पंप (Petrol Pumps) और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बैनर-पोस्टर लगाने को कहा है। साथ ही सभी फिटमेंट सेंटर्स का भौतिक निरीक्षण (Physical Inspection) नियमित रूप से करने के आदेश दिए गए हैं।
अगले सप्ताह फिर होगी समीक्षा बैठक
सचिव ने स्पष्ट किया कि इस अभियान की समीक्षा अगले सप्ताह दोबारा की जाएगी। सभी ज़िलों से अपडेट मांगा जाएगा और कार्य में ढिलाई पर कार्रवाई तय मानी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Chhattigarh News: पीएम मोदी पर अश्लील पोस्ट करने वाले शिक्षक निलंबित, भाजपा के विरोध के बाद कार्रवाई,