CG News: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ क्षेत्र के साल्हेवारा में एक बिजली विभाग (Electricity Department) के कर्मचारी को ठेकेदार और उसके साथियों द्वारा सरेआम मारपीट (Assault) किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है। इस घटना से न सिर्फ विभागीय कर्मचारियों में आक्रोश है बल्कि आम जनता भी गुस्से में है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में युवक ने प्रेमिका की प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या: इंस्टाग्राम पर लिखा अंतिम संदेश, बताई मौत की वजह
क्या है मामला?
यह घटना 19 जून की शाम करीब 6:30 बजे की है जब हरीश राजपूत, जो छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित (CSPDCL) में परिचालक (लाइन श्रेणी-3) के पद पर कार्यरत हैं, कंट्रोल रूम के सामने बैठे थे।
इसी दौरान ठेकेदार कर्मवीर सिंह बघेल, उसके साथी पुष्पराज सिंह और वाहन चालक राहुल मानिकपुरी वहां पहुंचे। इन तीनों ने कथित रूप से कहा कि कर्मचारी उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाता है और इसी बात पर बहस शुरू हो गई।
थप्पड़, लात-घूंसे और जान से मारने की धमकी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बहस के दौरान ठेकेदार ने हरीश को थप्पड़ मारा, फिर लात-घूंसे से पीटा और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, SC/ST एक्ट भी लागू
पीड़ित हरीश राजपूत की शिकायत पर साल्हेवारा थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 506, 323, 34 और अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम (SC/ST Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।
कर्मचारियों में आक्रोश, सुरक्षा की उठी मांग
घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश है। कई कर्मचारी संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम की मांग की है।