रिपोर्ट- प्रदीप दूबे- गाजीपुर
हाइलाइट्स
- मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी का बैंक लॉकर फ्रीज
- गोपनीय दस्तावेजों की आशंका
- गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित तथा ₹50,000 की इनामी फरार अपराधी
Afsa Ansari Bank Account: जनपद गाजीपुर पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत माफिया सरगना एवं गैंग IS-191 के पूर्व प्रमुख मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी के विरुद्ध एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शासन के निर्देशों के क्रम में गाजीपुर पुलिस ने आफ्सा अंसारी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की यूपी सिविल सचिवालय, लखनऊ शाखा में संचालित बैंक लॉकर को फ्रीज कर दिया है।
गोपनीय दस्तावेज मिलने की आशंका
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली गाजीपुर पर दर्ज मुकदमा संख्या 96/2023, धारा 406, 420, 386, 506 भादवि व मुकदमा संख्या 667/2020 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित तथा ₹50,000 की इनामी फरार अपराधी आफ्सा अंसारी के एक बैंक खाते की जांच के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त खाते से संबंधित बैंक लॉकर में कुछ गोपनीय एवं संदिग्ध दस्तावेज रखे जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:Kanpur News: कानपुर में आयोजित हुआ ‘साडा वीर मोदी’ कार्यक्रम, Canada में सिख बच्चों को भड़काने की निंदा
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गाजीपुर द्वारा तत्परता दिखाते हुए बैंक प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर लॉकर को नियमानुसार तत्काल प्रभाव से फ्रीज कर दिया गया। इसके साथ ही संबंधित रिपोर्ट भी बैंक को प्रेषित की गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उक्त लॉकर से कोई संवेदनशील दस्तावेज या आपराधिक साक्ष्य मिलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। मामले में अग्रिम जांच एवं विधिक कार्रवाई जारी है।
आफ्सा अंसारी का आपराधिक इतिहास
गाजीपुर पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आफ्सा अंसारी के विरुद्ध कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी, गैंगेस्टर एक्ट, फर्जीवाड़ा, धमकी, जबरन वसूली, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने जैसे संगीन आरोप शामिल हैं।
मुख्तार अंसारी के परिवार की संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है। आफ्सा अंसारी के खिलाफ एक के बाद एक खुलासे सामने आ रहे हैं और यह कार्रवाई उसी कड़ी का हिस्सा मानी जा रही है। गाजीपुर पुलिस की इस कार्रवाई को प्रशासनिक सख्ती का एक और मजबूत उदाहरण माना जा रहा है, जो यह दर्शाता है कि अब अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर भी कानून का शिकंजा लगातार कस रहा है।
UP Take Home Ration New Rule 2025: UP में अब बिना ओटीपी नहीं मिलेगा टेक होम राशन, योगी सरकार का बड़ा फैसला
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर राशन वितरण प्रणाली में बदलाव कर दिया है। कुपोषण के खिलाफ़ प्रदेश में चल रहे अभियान में तेजी लाते हुए योगी सरकार ने प्रदेश के सभी 1.18 करोड़ लाभार्थियों को राशन तभी मिलेगा जब उनका चेहरा फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (एफआरएस) से सत्यापित होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें