हाइलाइट्स
- ससुर के बहु हो गई लापता
- बेटे ने शादी से किया इनकार, फिर ससुर ने भगा ली बहू
- गांव में मचा हंगामा, पुलिस जांच में जुटी
Rampur Sasur Bahu Love Story: अलीगढ़ में सास के दामाद के साथ भाग जाने के बाद अब ससुर ने अपनी बहू भगा ली है। दोनों रोज रात में आपस में वीडियो कॉल पर बात करते थे। दोनों ने निकाह कर लिया, घटना की सूचना जब सास को लगी तो उसने अपना आपा खो दिया है, प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उत्तर प्रदेश में दिन पर दिन इस तरह की घटनाओं ने तेजी पकड़ ली है और मर्द समाज को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।
क्या है पूरा मामला
गांव बांसनगली निवासी शकील (55 वर्ष) ने अपने नाबालिग बेटे का रिश्ता पड़ोस के गांव खेमपुर की एक युवती से तय किया था। हालांकि, रिश्ता तय होने के बाद शकील खुद ही अपनी होने वाली बहू के करीब आ गए। शकील की पत्नी के मुताबिक, वह रोज घंटों तक लड़की से फोन पर बात करते थे और रात में वीडियो कॉल पर जुड़ जाते थे। जब परिवार ने इस पर आपत्ति जताई तो शकील ने मारपीट और धमकियों का सहारा लिया।
यह भी पढ़ें: UP Transfer News: तबादलों में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी योगी सरकार, कई विभागों में सत्र शून्य घोषित, CM योगी सख्त
बेटे ने शादी से किया इनकार, फिर ससुर ने भगा ली बहू
शकील के बेटे ने इस रिश्ते पर आपत्ति जताते हुए शादी से मना कर दिया। उसने बताया कि उसके पिता और उसकी मंगेतर के बीच की कई वीडियो रिकॉर्डिंग्स उसके पास सुरक्षित हैं। इसके बाद शकील ने लड़की को ₹2 लाख नकद और सोना लेकर भगा लिया और उससे निकाह कर लिया। हैरानी की बात यह है कि इस निकाह में शकील के माता-पिता ने भी सहमति दी, जबकि लड़की के परिवार ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई 19।
बेटे का आरोप – “समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा”
शकील की पत्नी ने बताया कि उनके पति ने उन्हें धोखा देकर उन्हीं की होने वाली बहू से शादी कर ली है। अब वह लड़की उनकी सौतन बन चुकी है। उन्होंने कहा, “मेरे मायके में कोई नहीं है, न मां-बाप, न भाई। मैं कहां जाऊं? किससे इंसाफ मांगूं?” वहीं, शकील के बेटे ने कहा कि उनके पिता ने परिवार की इज्जत को तार-तार कर दिया है और अब उन्हें समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा
गांव में मचा हंगामा, पुलिस जांच में जुटी
इस घटना के बाद गांव में तीखी प्रतिक्रिया हुई है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज के मूल्यों को ठेस पहुंचा रही हैं। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में लगातार सामने आ रहे हैं ऐसे मामले
इससे पहले अलीगढ़ में एक सास ने अपने होने वाले दामाद के साथ भागकर शादी कर ली थी। वहीं, रामपुर में यह दूसरा मामला है जहां एक बुजुर्ग ने अपने बेटे की मंगेतर से शादी कर ली। इन घटनाओं ने समाज में बहस छेड़ दी है कि क्या रिश्तों की सीमाओं को इस तरह तोड़ा जाना चाहिए?
Gonda Husband Wife Lover: पति ने धो दिया पत्नी के माथे का सिंदूर, प्रेमी से करवाई शादी, कहा मुझे मेरे बच्चे चाहिए बस !
घटना में खास बात यह रही कि पति ने पहले मंदिर में पानी से अपनी पत्नी की मांग का सिंदूर धोया, फिर उसके प्रेमी से फिर से मांग भरवाई। इसके बाद पत्नी और प्रेमी ने एक-दूसरे को माला पहनाई और ग्रामीणों व पुजारी की मौजूदगी में विवाह संपन्न कराया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें