हाइलाइट्स
-
ग्वालियर में राेड धंसी, रास्त बंद
-
शिवपुरी में ट्रैक्टर बहा
-
श्योपुर का गांवों से संपर्क टूटा
MP Weather Monsoon Rainfall Alert: मध्यप्रदेश में शुरुआती बारिश से ही कई जिलों में उथल-पुथल मच गई है। ग्वालियर में एक महीने पहले बनी सड़क धंसने से गहरा गड्ढा हो गया। शिवपुरी के कुंअरपुर गांव के पास उफनती पुलिया पार करते समय ट्रैक्टर बह गया। वहीं धार के मांडू में खुद नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। श्याेपुर में जबरदस्त बारिश से गांवों से शहर का संपर्क टूट गया है। कूनो नदी का जल स्तर भी बढ़ गया है। मौसम विभाग में शुक्रवार, 20 जून को 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
एक महीने पहले बनी सड़क धंसी

ग्वालियर में चेतकपुरी से सिटी सेंटर की ओर जाने वाली नई बनी सड़क बीती देर रात धंस गई। यह सड़क महीने ही बनाई गई थी और शुरुआती बारिश में ही धसक गई। सड़क के बीचों बीच 10 फीट का गहरा गड्ढा हो गया। जिससे ट्रैफिक जाम हो गया। किसी तरह ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया।
मिट्टी पर बना दी सड़क, अब भुगत रहे हैं लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क को बिना पुख्ता नींव डाले, सीधे मिट्टी पर बना दिया गया। जैसे ही कल (19 जून) बारिश हुई, मिट्टी बह गई और सड़क धंस गई। सड़क धंसने से नीचे से गुजर रही पेयजल पाइप लाइन भी टूट गई, जिससे इलाके में जल आपूर्ति भी प्रभावित हुई।

गड्ढा बना मुसीबत, ट्रैफिक जाम
सड़क के बीच बने गहरे गड्ढे की वजह से दोनों ओर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। आनन-फानन में ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और रास्ता डायवर्ट करवाया। नगर निगम की टीम ने भी स्थिति को गंभीर मानते हुए तुरंत स्थल का निरीक्षण किया।
पहली बारिश में ही खुली व्यवस्थाओं की पोल
ग्वालियर में मानसून की पहली बारिश में ही नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है। बारिश के बाद सिटी सेंटर स्थित एयरटेल ऑफिस के सामने पानी भर गया जिसमें सुबह एक स्कूली बस फंस गई। वहीं सिंथोली ओवर ब्रिज के नीचे पानी भर गया, जिसमें कार फंस गई। इसी तहर शहर के निचने इलाकों में पानी भरने से लोग को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
शिवपुरी के पास ट्रैक्टर बहा, 4 लोगों को बचाया
शिवपुरी के कुंअरपुर गांव के पास उफनती पुलिया पार कर रहा ट्रैक्टर बह गया। वहां मौजूद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में सवार चारों लोगों को बचा लिया है। उधर, धार जिले के मांडू की खुद नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई।
श्योपुर में दो दिन से बारिश का दौर जारी है। जिससे कूनो नदी का जल स्तर बढ़ा गया है।
आज इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
अगले कुछ घंटों में 6 जिलों- गुना, शिवपुरी, श्योपुर, रायसेन, विदिशा और नरसिंहपुर में भारी बारिश होने की संभावना है। अशोकनगर, ग्वालियर, मुरैना, दतिया, सागर, भोपाल, नीमच, मंदसौर, राजगढ़, आगर-मालवा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, निवाड़ी, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, सतना, मैहर, रीवा, पन्ना, सीधी, उमरिया, सिंगरौली, जबलपुर, दमोह और सीहोर में भी बारिश और आंधी का अलर्ट है।
पिछले 30 घंटे के दौरान 27 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश हुई। सबसे ज्यादा नर्मदापुरम और मंडला में 2 इंच से ज्यादा पानी गिर गया। शिवुपरी, श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना में भी तेज बारिश दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें: MP Monsoon 2025: रीवा-गुना समेत 8 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट, अगले 4 दिन तक आंधी-बारिश का दौर
इस कारण हो रही बारिश
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन का कहना कि वर्तमान में लो प्रेशर एरिया, तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दो ट्रफ की एक्टिविटी है। एक ट्रफ प्रदेश के पास से गुजर रही है। इस कारण से प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Gwalior News: दुबई में ग्वालियर के जिम ट्रेनर की मौत, दूतावास से मदद न मिलने का आरोप, शव लाने मां ने मोदी से लगाई गुहार
Gwalior GYM Trainer Dubai Death: मध्यप्रदेश के ग्वालियर के एक जिम ट्रेनर की दुबई में संदिग्ध मौत हो गई। वह वहां नौकरी की तलाश में गया था। सूचना के बाद परिजन दिल्ली स्थित दूतावास पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें कोई मदद नहीं मिली। परिजन ने दूतावास के अफसरों पर आरोप भी मदद नहीं करने का आरोप लगाया है। वहीं परिजन ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मदद की गुहार लगाई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…