हाइलाइट्स
- जनजीवन अस्त-व्यस्त, बिजली गिरने से 10 की मौत
- लखनऊ में रातभर बरसात, बिजली गिरने से 10 की मौत
- 53 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया
UP Today Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार सुबह से ही प्रदेश के 20 जिलों में बारिश हो रही है। राजधानी लखनऊ और सीतापुर में पूरी रात रुक-रुककर बरसात होती रही। लखनऊ की सड़कों पर जलभराव हो गया है। अमेठी में हालात और भी खराब हैं—यहां एसपी ऑफिस, गौरीगंज कोतवाली और आसपास का इलाका तालाब बन गया। फायर ब्रिगेड की टीम को एसपी ऑफिस से पानी निकालना पड़ा।
जनजीवन अस्त-व्यस्त, बिजली गिरने से 10 की मौत
उन्नाव में बारिश ने सड़कें जलमग्न कर दीं। यहां रेलवे ट्रैक तक धंस गया। एक युवक ने लाल टीशर्ट लहराकर पैसेंजर ट्रेन को रुकवाया और बड़ा हादसा टल गया। औरैया में बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। लोग उसे चारपाई पर डालकर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसी जिले में एक महिला अपने बेटे को बचाते हुए नाले में गिर गई। बीते 24 घंटे में प्रदेशभर में बिजली गिरने की घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने 36 जिलों में भारी बारिश और 53 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम? जानिए प्रमुख जिलों का हाल
- कानपुर: शाम 5:30 बजे मौसम बदला। एक घंटे में 7.3 मिमी बारिश हुई। तापमान में 9 डिग्री की गिरावट आई। दोपहर में 39.7°C था, जो बारिश के बाद 30°C के करीब पहुंच गया।
- उन्नाव: मात्र 30 मिनट की बारिश से सफीपुर में 2 फीट तक पानी भर गया। दुकानों में पानी घुस गया। माखी क्षेत्र में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हुई।
- औरैया: बिजली गिरने से किसान की मौत। एक महिला अपने बच्चे को बचाते हुए नाले में गिरी।
- आगरा: सुबह से बादल छाए रहे। शाम 5 बजे बूंदाबांदी शुरू हुई जो देर रात तक चलती रही। अधिकतम तापमान 34.5°C दर्ज किया गया।
- श्रावस्ती: नेपाल के पहाड़ों में बारिश के चलते हथिया कुंडा नाले में बाढ़ आ गई है। तेज बहाव के बीच गांववाले जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं।
अब तक का आंकड़ा
1 जून से अब तक प्रदेश में औसतन 31.2 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि मौसम विभाग के मुताबिक इस समय तक 39.1 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थी। फिरोजाबाद में सबसे अधिक 120 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी कई जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है। लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में 4 IAS के ट्रांसफर, IG निबंधन समीर वर्मा को हटाया, भवानी सिंह भी प्रतीक्षारत
उत्तर प्रदेश में सरकार ने 4 IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं। महानिरीक्षक निबंधन समीर वर्मा को हटाकर प्रतीक्षा में डाला है। वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशक भवानी सिंह खंगारौत को भी प्रतीक्षारत कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें