Bastar News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर जिले से एक गंभीर और चेतावनी देने वाली घटना सामने आई है, जहां खड़कघाट (Khardakghat) इलाके में तीन मासूम बच्चों ने झाड़ियों में लगे जहरीले जंगली फल ‘रानीजाड़ा’ का सेवन कर लिया। फल खाते ही बच्चों की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें उल्टियां व घबराहट होने लगी।
खेलते-खेलते खा लिया अज्ञात फल
यह हादसा मंगलवार दोपहर का है। 6 वर्षीय जॉन (John, 6), 5 वर्षीय जीवन (Jeevan, 5) और 6 वर्षीय अल्फा (Alpha, 6) अपने घर के पास झाड़ियों में खेल रहे थे। खेलते-खेलते उन्होंने झाड़ियों में लगे एक अज्ञात फल को तोड़ा और खा लिया। कुछ ही देर में बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।
परिजनों ने तुरंत पहुंचाया मेकाज अस्पताल
बच्चों की हालत खराब होती देख परिजनों ने तत्काल उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल मेकाज (Medical College Hospital Mekaj) में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत इलाज शुरू किया। जांच में पाया गया कि बच्चों ने ‘रानीजाड़ा’ नामक जहरीले बीज (Ranijada Poisonous Seed) का सेवन किया है, जो बच्चों की सेहत के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता था।
डॉक्टरों की तेजी से बची तीन जिंदगियां
मेकाज के डॉक्टरों ने बच्चों को आईवी फ्लूइड, एंटी-टॉक्सिक दवाएं दीं और निगरानी में रखा। समय पर इलाज मिलने के कारण तीनों बच्चों की हालत में सुधार हुआ और अब वे खतरे से बाहर हैं। डॉक्टरों ने बताया कि यदि इलाज में थोड़ी भी देर होती तो मामला गंभीर हो सकता था।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता: रायपुर में सबसे ज्यादा केस, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट